यूपी पुलिस: थाने में उतरवाए महिला के कपडे, कहा- ‘बिना उतारे कैसे देखेंगे चोट’

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिसकर्मियों की शर्मनाक करतूत सामने आ रही है. जहां एक महिला के साथ लोगों ने मर पिट कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद जब महिला शिकायत करने के लिए थाने में गई तो क्राइम इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाहियों ने महिला को रूम मे ले जाकर उसके कपडे उतरे, और उसके बाद उसके चोट के निशान की फोटो खींची। जब महिला ने इसका विरोध किया और कहा कि क्या आप डॉक्टर हैं तो पुलिस वालों ने उसके साथ अभद्रता की.

महिला ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. परेशान होकर महिला ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर थाना इज्जत नगर के क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं सभी पुलिस वालों की दूसरे थाने से विवेचना कराई जा रही है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

महिला सामाजिक कार्यकर्ता है, सिपाही ने उस पर हमला करवाया था…

दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का आरोप है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है और महिलाओं की मदद करती है. कुछ दिन पहले उन्होंने बरेली के आईजी डॉ. राकेश सिंह के सामने पेश होकर पीलीभीत की रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिससे नाराज होकर पीलीभीत में तैनात सिपाही इमरान ने अपनी मोटरसाइकिल से चार लोगों का पीछा किया था. खजुरिया घाट पर उन लोगों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

महिला ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की…

इसकी शिकायत महिला ने इज्जत नगर थाने में की तो इज्जत नगर में क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र और तीन सिपाहियों ने इलाज कराने को कहा और कमरे में ले जाकर उसके जबरन कपड़े उतारकर चोट के निशान के फोटो खींच लिए. जब उसने इस बात का विरोध किया और कहा कि क्या आप डॉक्टर हैं तो पुलिस वालों ने उसके साथ अभद्रता भी की और गाली-गलौज भी की. इसकी शिकायत उसने सीओ से की तो भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई…

फिर परेशान होकर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने क्राइम इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. थाना इज्जत नगर में ही क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र और तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन पुलिस वालों की दूसरी थाने से विवेचना कराई जा रही है. जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी गई है.

एसएसपी ने दी जानकारी…

वहीं इस पूरे मामले में बरेली के एसएससी प्रभाकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों की दूसरे थाने से विवेचना कराई जा रही है और जांच में जो बात सामने आएंगी, उसी के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: कोयंबटूर के DIG विजयकुमार ने की आत्महत्या, सर्विस पिस्टल से खुदको मारी गोली

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More