विश्व सुंदरी पुल से महिला ने लगाई छलांग, जलपुलिस एवं एनडीआरएफ तलाश में जुटी
विश्व सुंदरी पुल सुसाइड प्वाइंट, आज फिर एक महिला ने कूद कर दी जान..
लंका थाना क्षेत्र स्थित विश्व सुंदरी पुल सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. इस पुल से आए दिन आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आती रही हैं. इन सबके बावजूद पुल पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं. कल यानी शुक्रवार को जहां एक लड़की गंगा में कूद गयी, वहीं आज एक महिला ने जान देने के लिए छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन लोग बचाव करने के लिए पहुंचे पर महिला का पता नहीं चला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जल पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई, जो महिला की तलाश कर रही है.
क्षेत्र की ही रहने वाली है महिला
वाराणसी के रामनगर – वाराणसी को जोड़ने वाले विश्व सुंदरी पुल से शनिवार को लंका के मुरारीचौक रत्ननागर नगर कालोनी निवासी 25 वर्षीय तौफी पुत्री पप्पू जान देने के लिए ने कूद गई. महिला गंगा में तेज बहाव होने के कारण डूब गई. जिससे उसका पता नहीं चल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के पास एक बैग था. वह अपना मोबाइल पुल पर ही छोड़ कर कूदी थी. जिससे उसके परिजनों को पता लगा कर सूचना दी गई. महिला के गंगा में कुदने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन फानन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वही पुल पर देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम महिला को खोजने में जुट गई है.
Also Read- वाराणसी: स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग…
महिला के संग बच्चा होने की चर्चा
पुलिस मित्र ने बताया कि एक महिला अपने बैग के साथ गंगा जी में छलांग लगा दी है. हम लोग जब तक मौके पर पहुंचे तो महिला डूब गई थी. यह भी चर्चा है कि महिला के साथ एक बच्चा भी था. उन्होंने आगे बताया कि इस पुल पर से आए दिन कूदने की घटनाएं होती हैं. शासन और जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देकर जाली लगवा देना चाहिए. जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.
Also Read- वाराणसी में यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ाई, 25 वाहन सीज, 2046 का कटा चालान
चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई तो एक मोबाइल मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोबाइल महिला का ही है. हालांकि अभी जांच की जा रही है. मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस एनडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से महिला की गंगा में तलाश करायी जा रही है.