शर्मनाक : महिला ने कीचड़ वाली सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन की लापरवाही आई सामने
शर्मनाक : महिला ने कीचड़ वाली सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन की लापरवाही आई सामने
प्रशासन की लापरवाही का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक प्रेग्नेंट मां ने कीचड़ वाली सड़क पर नवजात को जन्म दिया।
पीड़िता के पति ने बताया कि उसने एंबुलेंस को फोन किया था लेकिन ड्राइवर ने कच्ची सड़क पर कीचड़ होने कारण आने से मना कर दिया। मामला मध्य प्रदेश के सतना का है।
प्रशासन की लापरवाही आई सामने-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सतना की कोटर तहसील में हुई। यहां 25 साल की महिला नीलम आदिवासी ने कीचड़ वाली रोड पर बच्चे को जन्म दिया।
पीड़ित ने बताया कि गांव तक कच्ची सड़क होने की वजह से हर साल बारिश के मौसम में उसके गांव के लोगों को ये मुसीबत झेलनी पड़ती है।
बारिश में कोई भी वाहन उसके गांव तक नहीं जा सकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कई बार पक्की सड़क बनवाने के लिए कहा लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक- अस्पताल में 24 घंटे मृत बच्चे के साथ पड़ी रही मां, खबर फैलने पर हरकत में आया स्टाफ
यह भी पढ़ें: पति को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता की आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]