ट्विटर से ‘अलविदा’ कह सकते हैं ‘बिगबी’
बॉलिवुड के साथ सोशल मीडिया (social media) के भी ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को छोड़ने के संकेत दिए हैं। अमिताभ ट्विटर से नाराज लग रहे हैं। बुधवार देर रात ट्वीट कर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। अमिताभ ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि उसने उनके फॉलोअर्स घटा दिए हैं।
इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां है और …
अमिताभ ने बुधवार रात 11:35 पर ट्वीट किया, ‘ट्विटर, आपने मेरे फॉलोअर्स घटाए हैं? यह मजाक लग रहा है। अब समय हो गया है विदा लेने का। अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद।’ इसके अलावा अमिताभ ने शायद अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का जिक्र करते हुए ट्वीट में आगे लिखा है, ‘इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और कहीं ज्यादा रोचक हैं।
also read : बजट अपडेट : पिटारे के साथ संसद भवन पहुंचे जेटली
‘ गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन लंबे समय से पीएम नरेंद्र मोदी के बाद भारत में दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स थे, मगर बुधवार के आंकड़ों के बाद अब अभिनेता शाहरुख खान दूसरे पायदान पर आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक शाहरुख के जहां 3,29,36,267 फॉलोअर्स हैं, वहीं अमिताभ के 3,29,00,590 फॉलोअर्स हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर अपने इस खास यूज़र को जाने से कैसे रोकता है और क्या अमिताभ के ट्विटर छोड़ने पर ट्विटर की ओर से कोई बयान आता है या नहीं।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।