रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में करेंगे डेब्यू?

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का अंतिम और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. इसी बीच खबर आ रही है कि रिंकू सिंह भी धर्मशाला पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने उन्हें टीम स्क्वाड में शामिल कर लिया है.

डेब्यू कर सकते है रिंकू सिंह…

टीम के साथ शामिल होने के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए है कि टेस्ट टीम में रिंकू सिंह का डेब्यू हो सकता है. रिंकू को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारत पहले ही सीरीज इंग्लैंड से जीत चुकी है और ऐसे में रिंकू को टेस्ट डेब्यू गलत नहीं होगा.

टीम को मिलेगी मजबूती-

कहा जा रहा है कि रिंकू सिंह के आने से टीम को मजबूती मिलेगी. क्योंकि रिंकू सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अभी तक जितने भी मुकाबले उन्होंने खेले हैं उसमें उन्होंने खुद को एक बेस्ट फिनिशर के रूप में साबित किया है. कहा जा रहा है कि यदि रिंकू सिंह खेलते हैं तो वह इंग्लैंड के बैज बॉल को करारा जवाब दे सकते हैं.

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका-

गौरतलब है कि यदि रिंकू सिंह डेब्यू करते हैं तो उन्हें टीम में कोहली की जगह शामिल किये गए रजत के स्थान पर मौका मिल सकता है. क्योंकि रजत पाटीदार ने अभी तक अपने खेल से टीम के साथ अपने सभी फैंस को निराश किया है. उन्होंने तीन टेस्ट मैच की 6 परियों में महज 63 रन बनाए हैं.

गौरी केदारेश्‍वर गली मे बह रहे सीवर को लेकर सपाइयों ने जलकल पर हल्‍ला बोला, जीएम को सौंपा पत्रक

पांचवें मुकाबले के लिए टेस्ट टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More