गौरी केदारेश्‍वर गली मे बह रहे सीवर को लेकर सपाइयों ने जलकल पर हल्‍ला बोला, जीएम को सौंपा पत्रक

0

वाराणसी के केदारेश्‍वर महादेव मंदिर के पास बह रहे सीवर के गंदे पानी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को जल कल विभाग के महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य के भेलूपुर स्थित कार्यलय में हल्ला बोला. उन्‍होंने महाप्रबंधक को अपना विरोध दर्ज कराते हुए पत्रक सौपा.

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा) के नेतृत्व मे भेलुपुर स्थित जल कल विभाग के कार्यालय मे जलकल के महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य से रोष व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर काशी मे करोड़ों रुपये की धनराशि कार्यो के नाम पर अवमुक्त की जाती है मगर स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ आंशिक खर्च कर स्मार्ट सिटी व विकास के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है.

सपा नेता ने महाप्रबंधक से कहा कि महा शिवरात्रि का पर्व एकदम नजदीक है. वाराणसी में कई लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए आएंगे. ऐसे में विभागीय अधिकारीयों के उदासीन रवैये के कारण स्मार्ट सिटी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. सपा नेता ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग मे प्रमुख श्री बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर मे दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु आते हैं.

मलजल से गुजर कर जाते हैं श्रद्धालु

गौरी केदारेश्‍वर महादेव के लिए श्रद्धालु मलजल से गुजर कर जाते हैं. सेपा नेता ने कहा कि केदाश्वर महादेव गली के समीप सीवर का गंदा पानी बहने व उसके निकलने वाले मल जल से आमजन एवं श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए गुजर रहे हैं. इससे आमजनों के साथ साथ श्रद्धालुओ में स्मार्ट सिटी के नाम व विकास के झूठी तस्वीर पेश कर कागजी हेराफेरी किए जाने से रोष है. ढुंढिराज गली मे कई दिनो से सीवर का प्रदुषित पानी बह रहा है.

वहां के स्थानीय लोगों ने विभाग से शिकायत दर्ज कराई, मगर विभागीय कर्मचारीओ द्वारा सिर्फ औपचारिक एवं कार्यो के प्रति सिर्फ खानापूर्ती कर अस्थाई कार्य किया गया. वहीं दूसरीओर गौरी केदारेश्‍वर महादेव गली के पास भी सीवर ओवर फ्लो के कारण रोजाना श्रद्धालुओको सीवर से बहते मलजल के पानी से गुजरने के लिए विवश हैं.

Also Read: Varanasi: ज्ञानवापी की छत पर पड़ी दरार, मंडराया खतरा…

 गंदे पानी में बैठकर जताएंगे विरोध

पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने जलकल केमहाप्रबंधक से कहा कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के आसपास सीवर फ्लो की समस्या को जल्ददूर नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सीवर के बह रहे पानी मे बैठक रविरोध जताएंगे. पत्रक देने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्षविष्णु शर्मा, कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, विकास यादव बच्चा, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, पिछड़ा वर्गप्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार, कैन्ट अध्यक्ष दिलीप कश्यप, राजबहादुर पटेल, प्रदीप मोदनवाल, आमीर अहमद, मोहम्मद फिरोज राजेश रावत, राजेश कुमार पटेल आदि लोग उपस्थित थे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More