क्या सिर्फ 15 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल? नितिन गडकरी का तगड़ा बयान

0

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उदयपुर के प्रतापगढ़ में पेट्रोल की कीमत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल अब 15 रुपये प्रति लीटर हो सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान अब अन्नदाता नहीं बल्कि ऊर्जादाता बनेगा. यही हमारी सरकार की सोच है. मैं अगस्त में टोयोटा कंपनी की गाड़ियां लॉन्च कर रहा हूं. अब सभी गाड़ियां किसानों द्वारा तैयार इथेनॉल से चलेंगी.

गडकरी ने कहा कि 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी बिजली. अगर दोनों का औसत निकाला जाए तो अब पेट्रोल की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर जनता को फायदा होगा. आयात कम होगा. प्रदूषण कम होगा और किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बनेगा. किसान हवाई जहाजों के लिए ईंधन भी बना रहे हैं. ये हमारी सरकार का कमाल है.

कांग्रेस पर निशाना…

नितिन गडकरी ने कहा कि 16 लाख करोड़ रुपये का ईंधन आयात अब किसानों के घर जाएगा. पानीपत की परली से इथेनॉल तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब परली से डामर भी तैयार होगा. राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में इतने वर्षों तक शासन किया लेकिन गरीबी नहीं हटी, जबकि उसने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. मगर ऐसा नहीं हुआ. हां एक बात जरूर हुई कि कांग्रेस ने अपने लोगों की गरीबी दूर कर दी.

10 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी…

वहीं, रोजगार पर बात करते हुए गडकरी ने कहा कि हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ है. साढ़े चार करोड़ युवाओं को नौकरी मिली है. यह सरकार को सबसे अधिक जीएसटी भुगतान करने वाला उद्योग है. हमने तय किया है कि हम इस इंडस्ट्री को 15 लाख करोड़ का बनाएंगे. 10 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी.

Also  Read: युवक पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला पर NSA, पीड़ित है विक्षिप्त, फिर भी लिखित बयान जारी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More