three crore महिलाओं को बनाएंगे ‘लखपति दीदी’-पीएम मोदी
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया कार्यक्रम को सम्बोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ की धरती काशी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना‘ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य देश में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है. इसका वह संकल्प ले चुके हैं. महिलाओं का कल्याण प्राथमिकता है.
Also Read : LokSabha 2024: एकला चलो की राह में ममता, 42 उम्मीदवारों की घोषणा..
योजना का डिजिटली उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि यह सौभाग्य की बात है कि मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का लोकार्पण करने का मौका मिला. इस इस योजना से हमने 70 लाख से अधिक महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था और आज भाजपा सरकार ने इसे पूरा किया है.
लाभार्थियों को भेजी जा चुकी है 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त
योजना के तहत लाभार्थियों (विवाहित महिलाओं) के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी जा चुकी है. उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए कहाकि मुझे इस कार्यक्रम के लिए आपके बीच होना चाहिए था. लेकिन जरूरी व्यस्तताओं के कारण मैं उत्तर प्रदेश में बाबा विश्वनाथ की भूमि काशी से बोल रहा हूं. बाबा विश्वनाथ भी आप पर अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं. मैंने शनिवार की रात भगवान विश्वनाथ की पूजा-अर्चना के साथ देश के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की. जब माताएं और बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है. आज परिवारों को पक्के घर मिल रहे हैं और वह भी महिलाओं के ही नाम पर. उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सस्ती दरों पर रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है. 50 प्रतिशत से ज्यादा जनधन खाते महिलाओं के नाम पर हैं. 65 फीसद से अधिक मुद्रा ऋण महिलाओं ने लिए.
नमो ड्रोन दीदी योजना से भी महिला सशक्तिकरण के नए रास्ते खुले
प्रधानमंत्री ने कहाकि मैं स्क्रिन पर देख रहा हूं और मुझे लाखों-लाखों बहनों के दर्शन हो रहे हैं. इतनी बड़ी तादाद में आप सब बहनों को एक साथ देखना, आशीर्वाद प्राप्त करना हमारा सौभाग्य है. हर महतारी के खातों में अब हर महीने बिना किसी परेशानी के पैसा आता रहेगा. सरकार के प्रयासों से अब तक देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं. हमने संकल्प कर लिया है कि हम देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करके रहेंगे. नमो ड्रोन दीदी योजना से भी महिलाओं के सशक्तिकरण के नए रास्ते खुले हैं. नमो ड्रोन दीदी का एक बड़ा कार्यक्रम मैं कल ही करने वाला हूं. योजना के तहत भाजपा सरकार बहनों को ड्रोन भी देगी और ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग भी.