तो क्या फिर से फसलों को नुक्सान करेगा टिड्डी दल
पिछले साल भारत के में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल एक बार फिर आ सकते हैं. इसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. यूपी में जिला प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि चौकन्ने रहें. कहीं टिड्डी दल नजर आते हैं तो उन्हें भगाने और अपनी फसल को बचाने की कोशिश के साथ ही तत्काल सूचित करें. किसानों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के 75 ब्लॉकों में स्मार्ट शॉप खोलकर 700 समूह की महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर
राजस्थान में टिड्डी दल का जमावड़ा
राजस्थान की पश्चिमी सीमा वाले इलाकों में काफी संख्या में टिडि्डयों का जमावड़ा होने की बात सामने आ रही है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने पूर्वानुमान के आधार पर राजस्थान में टिड्डी दलों के आक्रमण की संभावना जताई है. साथ ही भारत के अन्य राज्यों में भी टिड्डी दल के हमले को लेकर संभावना जताई है. यह संदेश मिलते ही कृषि विभाग चौकन्ना हो गया है. सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है. जिलों को अपने स्तर पर टिड्डी दलों से निबटने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें : कई महीनों से लापता थी यह राजकुमारी, अचानक हुईं प्रकट
किसानों को दी जा रही जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से किसानों को टिड्डी दलों और उनके हमले से फसलों और वनस्पतियों को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है. किसानों को बताया जा रहा है. टिड्डी दलों को दूर भगाने के लिए एक साथ इकट्ठा होकर टिन के डिब्बों, थालियों, ढोल नगाड़ों तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाते हुए शोर मचाना चाहिए. खेतों में आग जलाकर, पटाखे फोड़कर भी उन्हें भगाया जा सकता है. टिड्डी दल बलुई मिट्टी में प्रजनन के लिए अंडे देते हैं इसलिए ऐसी मिट्टी वाले क्षेत्रों में जुताई करवा दें और पानी भरवा दें.
जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
टिड्डी हरे रंग का दो से ढाई इंच लंबा कीड़ा होता है. यह करोड़ों के झुंड में उड़ते हैं. जिस भी इलाके में उतरते हैं, कुछ ही घंटों में फसलों और वनस्पतियों को चट कर जाते हैं. किसानों से कह जा रहा है कि किसी इलाके में टिड्डी दलों का हमला होने की स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचना दें. ग्राम प्रधान, लेखपाल व ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी को कहा गया है कि वे इस हालत में तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दें. सर्वेक्षण कर टिड्डी दल के संभावित आश्रय स्थलों को चिह्नित करें. वाराणसी में किसान जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 9450408872 या 0542-2503302 अथवा 9044779391 पर सूचित कर सकते हैं.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]