दूरदर्शन के Logo का रंग बदलने पर शुरू हुआ सियासी विवाद, सीएम मोहन यादव बोले- क्या कांग्रेस अपने झंडे से भगवा रंग हटाएगी?
दूरदर्शन न्यूज के ‘लोगो’ का रंग बदले जाने पर विपक्षी दलों की ओर से की जा रही बयानबाजी पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि जो लोग Logo को रंग बदलने का विरोध कर रहे हैं, क्या वे (कांग्रेस) लोग अपनी पार्टी के झंडे से भगवा रंद हटाने की हिम्मत करेंगे. सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि वामपंथी और विपक्षी दल यह नहीं समझते कि भगवा त्याग का प्रतीक है और सूर्य संस्कृति का वाहक है.
क्या कांग्रेस अपने झंडे से भगवा रंग हटाएगी?
बता दें कि दूरदर्शन न्यूज के ‘लोगो’ का रंग लाल से नारंगी (रंग) करने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने इसे पूरी तरह से अवैध बताया है. विपक्षी दलों के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, “कांग्रेस क्या चाहती है? वामपंथी और विपक्षी दल यह नहीं समझते कि भगवा हमारे त्याग और वैराग्य का प्रतीक है. अब अगर भगवा का इतना ही विरोध है तो क्या कांग्रेस अपने झंडे से यह रंग हटाने की हिम्मत करेगी?”
यह भी पढ़ें- Pratibimb: साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने के लिए लॉन्च किया गया ”प्रतिबिंब ”
उन्होंने विपक्षी दलों पर संपूर्ण सनातन और हिंदू संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लोगो’ के रंग में बदलाव को लेकर कांग्रेस और वामपंथियों के बयानों से हंसी आती है और गुस्सा भी आता है.
विपक्ष ने किया विरोध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे चुनाव के दौरान दूरदर्शन के भगवाकरण का प्रयास करार दिया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में, मैं चाहता हूं कि प्रसार भारती ‘लोगो’ का रंग बदलने के बजाय सार्वजनिक प्रसारक की सामग्री को बेहतर बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करे.”