हैवानियत: पोर्न दिखाकर बनाता है संबंध, विरोध पर मारपीट, सास बोली- जैसा आसिफ बोले तू वैसा कर

0

यूपी के अलीगढ़ से मियां-बीवी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शौहर के जुल्मों से आहत बीवी ने बुधवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महिला के अनुसार, उसका शौहर आसिफ उसे पोर्न फिल्म दिखाकर उसके साथ संबंध बनाता है. वो अक्सर ही गलत व्यवहार करता है. विरोध करने पर मारपीट करता है.

Aligarh Wife Porn Film

 

पीड़ित महिला ने बताया कि एसएसपी दफ्तर में उससे शिकायती पत्र ले लिया गया है और उच्चाधिकारियों ने न्याय का आश्वासन दिया है.

पूरा मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के नगला पटवारी का है. यहां पर रहें वाली महिला ने बताया कि उसका शौहर आसिफ उसे गंदी फिल्म दिखाकर उसके साथ संबंध बनाता है.

Aligarh Wife Porn Film

 

आसिफ की हैवानियत के बारे में जब उसने अपनी सास को बताया तो उसने मेरे देवर के साथ मिलकर मुझे मारा पीटा और कहा कि यब तो सामान्य है, जैसा मेरा बेटा कहता है तू वैसा करती रह. पीड़ित महिला ने बताया कि आसिफ से उसका निकाह जुलाई, 2022 में हुआ था.

पीड़ित महिला के मुताबिक, पहले तो वो आसिफ का हर जुल्म सहती रही, लेकिन जब वो नहीं सुधरा तो अपनी मां के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई.

Aligarh Wife Porn Film

 

वहीं, बाहर आने के बाद रोते हुए उसने मीडियाकर्मियों से मदद करने की गुहार लगाई. फिलहाल, आरोपी आसिफ को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है और न ही उससे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

 

Also Read: लखनऊ: धर्मांतरण के विरोध पर सूफियान ने निधि को चौथी मंजिल से फेंका, आरोपी परिवार सहित फरार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More