आखिर क्यों 25 साल पुराने रिश्तों में आई दरार ! पठान ने BJP को दिया झटका…

पठान के पार्टी बदलने से भाजपा को बड़ा झटका

0

राजस्थान: प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले भाजपा को झटका देकर बीजेपी अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष और हज कमेटी के इंचार्ज अमीन पठान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुकजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. बता दे कि प्रदेश में मतदान को लेकर गहमागहमी का माहौल है. आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में अमीन पठान के पार्टी बदलने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है.

अब पहले वाली BJP नहीं – पठान

कांग्रेस में शामिल होने से पहले अमीन पठान ने कहा कि. BJP जो आज से 25 साल पहले थी वो अब नहीं है. पार्टी में जिस विचार धारा से प्रभावित होकर वह जुड़े थे वह अब नहीं है. पार्टी में अब बाजपेई और शेखावत जैसे नेता नहीं है. ऐसा लगता है बीजेपी अपने वादों से भटक गई है. उसी को देखते हुए उनका मन आहत हुआ और उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया. दूसरी ओर प्रदेश में अशोक गहलोत ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए काम किया है. उसी को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया.

क्या OP राजभर पाला बदल कर थामेंगे I.N.D.I.A गठबंधन का दामन

PM के बयान पर अशोक की प्रतिक्रिया…

उधर, पीएम मोदी के मूर्खों के सरदारों के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि ” यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है” प्रधानमंत्री के पद की गरिमा होती है. उनकी आलोचना जितनी की जाए उतनी कम है. यदि कोई व्यक्ति गरिमापूर्ण पद पर है और वह ऐसे बातें करता है तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More