नीचे से क्यों खुला रहता है होटल्स या शॉपिंग मॉल के टॉयलेट का दरवाजा? जानें हैरान करने वाली वजह
आप किसी भी होटल्स या शॉपिंग मॉल में गए होंगे तो वहां आपने नोटिस किया होगा कि यहां पर बने टॉयलेट्स खास तरह के होते हैं. टॉयलेट्स के दरवाजे नीचे की तरफ से कटे होते हैं. लेकिन, क्या आपने सोचा है कि इन दरवाजों को नीचे से क्यों काटा जाता है? आइए जानते हैं टॉयलेट्स के दरवाजों को नीचे से काट क्यों दिया जाता है?
1- टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय अगर किसी इंसान की तबीयत खराब हो जाए तो उसे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं. मॉल्स में बच्चे भी होते हैं. अगर वे गलती से खुद को लॉक कर लें तो उन्हें भी बिना किसी टेंशन के बाहर निकाला जा सकता है.
2- शॉपिंग मॉल्स, मल्टीप्लेक्स या कोई भी पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल दिन भर होता रहता है. ऐसे में साफ-सफाई करने में दिक्कत आती है. इसलिए यहां के दरवाजे नीचे से कटे होते हैं क्योंकि नीचे आसानी से पोछा लगाया जा सकता है. जिससे टॉयलेट्स साफ-सुथरे रहें.
3- कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल सेक्युअल एक्टिविटी के करने लगते हैं. ऐसे में अगर दरवाजे नीचे से कटे होंगे तो उन लोगों प्राइवेसी नहीं मिल पाएगी और वे इस तरह की एक्टिविटी नहीं करेंगे.
4- अगर बंद टॉयलेट में धूम्रपान किया जाए तो वह बहुत खतरनाक हो सकता है. फिर भी लोग इन जगहों पर स्मोकिंग करते हैं. ऐसे में बंद टॉयलेट में धुआं आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर इन दरवाजों को नीचे से काट देंगे तो ये प्रॉब्लम नहीं होगी.
Also Read: नये वर्ष 2023 में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, जानें एग्जाम्स से जुड़ी सारी डिटेल्स और टाइम टेबल