Explainer: PM नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा क्यों है खास, जानें क्या है प्रोग्राम

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. उनकी यह यात्रा पहले से अलग और काफी खास रहने वाली है. क्युकी पीएम मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा है. आपक्को बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के निमंत्रण पर सरकार के मुखिया या फिर राज्य के प्रमुख द्वारा राजकीय यात्रा की जाती है. तो चलिए जानते हैं राजकीय यात्रा क्या होती है, और ये दौरा क्यों अहम माना जा रहा हैं?

क्या होता है राजकीय यात्रा ?

क्या अब आप यह सोच रहे हैं कि ये राजकीय यात्रा क्या है? तो आपको बता कि जब किसी भी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा के द्वारा किसी दूसरे देश का आधिकारिक दौरा करता है तो उसे राजकीय यात्रा कहते हैं. अब आप समझिए कि भारत के लिए कितनी गर्व की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपित के चार साल के कार्यकाल के दौरान सिर्फ एक नेता को ही ऐसा निमंत्रण मिल सकता है. जो पीएम मोदी को मिला है.

मनमोहन सिंह के बाद पीएम मोदी राजकीय यात्रा करने वाले दूसरे प्रधानममंत्री बने

बता दें कि पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने अमेरिका की यात्रा का निमंत्रण दिया है. अब पीएम मोदी 22 जून को राजकीय डिनर में शामिल होंगे। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अमेरिका की राजकीय यात्रा में जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. मनमोहन सिंह की यह राजकीय यात्रा 23 से 25 नवंबर 2009 के बीच हुई थी. गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने नौ साल के कार्यकाल में 7 बार अमेरिका यात्रा पर जा चुके हैं.

राजकीय यात्रा क्यों हैं खास?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजकीय यात्राएं कुछ ही दिनों के लिए आयोजित की जाती है. जिसे काफी धूमधाम से आयोजित किया जाता है. राजकीय यात्रा में आने वाले गणमान्य का पूरा खर्च मेजबान देश ही उठाता है. पीएम मोदी जब अमेरिका पहुंचेंगे तो उनके स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

राजकीय यात्रा में क्या होता हैं?

जब अमेरिका के व्हाइट हाउस में पीएम मोदी पहुंचेंगे तो उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. साथ ही उनके लिए राजकीय डिनर का खास इंतजाम होगा. इसके अलावा दोनों देशों के राष्ट्रध्यक्षों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान होगा. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस ब्लेर हाउस में पीएम मोदी ठहरेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज (लंच) का आयोजन भी व्हाइट हाउस में होगा.

इस राजकीय यात्रा में क्या है खास ?

पीएम मोदी के ये अमेरिका यात्रा काफी महत्व रखती हैं, क्योंकि भारत इस साल सितंबर में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है. साथ ही अमेरिकी मीडिया की मानें तो मोदी की यात्रा के दौरान 350 फाइटर जेट इंजनों के भारत में निर्माण का बड़ा सौदा हो सकता है. इसके अलावा 30MQ-9B आर्म्ड ड्रोन खरीदने का सौदा भी किया जा सकता है. इस समझौते में तीनों सेनाओं को 10 ड्रोन ऐसे मिलेंगे जो 6000 किलोमीटर तक की रेंज में ऑपरेशन कर सकते हैं.

 

Also Read: किसानों के लिए खुशखबरी: सरकार ने धान-मूंग सहित इन खरीफ फसलों की बढ़ाई MSP, जानें कैसे तह होता है MSP मूल्य

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More