क्यों जाति गणना नहीं कराना चाहती भाजपा …..?
जाति जनगणना को लेकर भाजपा शुरू से ही विरोध में नजर आती रही है, ऐसे में इस मुद्दे को बिहार तक सीमित करते हुए पार्टी के बिहार के नेताओं ने ही इस पर संतुलित प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर पार्टी का कहना है कि, ‘वह जातीय गणना के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसमें पिछले कुछ वर्षों में बदली हुई सामाजिक और आर्थिक वास्तविकताओं को नहीं दर्शाया गया है। भाजपा का मानना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है, जो आंकड़े माने जा रहे थे, वही सामने आए हैं।’
इसके साथ ही बिहार से सामने आए जाति आधारित गणना के आंकड़ों सामने आने के बाद विपक्षी खेमे में जाति आधारित जनगणना की मांग उठने लगी है। ऐसे में इस मुद्दे पर भाजपा ढिली नजर आ रही है, वह इस मुद्दे का न तो विरोध कर रही है और न ही खुलकर समर्थन करती नजर आ रही है। चूंकि यह आंकड़े बिहार के ही है, ऐसे में उसने बिहार के नेताओं को ही इस मोर्चे पर लगाया है।
also read : Newsclick के पत्रकारों के यहां स्पेशल सेल की रेड….
इसको लेकर बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि, ‘उनकी पार्टी ने जाति आधारित गणना कराए जाने को अपना समर्थन दिया था। आज सार्वजनिक किए गए निष्कर्षों का अध्ययन करने के बाद ही भाजपा टिप्पणी करेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों की गणना के साथ-साथ यह भी सर्वेक्षण कराया जाना चाहिए था कि किसका उत्थान हुआ और किसका नहीं, इसको भी जारी किया जाना चाहिए था।’
‘लोगों की आंख में धूल झोंकी’ – गिरिराज सिंह
जातीय गणना की रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि, ‘इन आंकड़ों को बिहार के लोगों की आंख में धूल झोंकने वाला बताया है। जातीय गणना के प्रकाशन के बजाय सरकार को यह बताना चाहिए था कि कितनों को रोजगार मिला, कितनों की गरीबी दूर हुई, कितने अमीर बने। यह सरकार की बेइमानी है। बिहार में हजारों जातियां हैं, उनमें से कुछ जातियों की रिपोर्ट ही सरकार ने पेश की है।’
also read : Horoscope 3 October 2023 : आज मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए खास, पढे आज राशिफल
‘कांग्रेस-राजद की भूमिका नहीं’ – सुशील मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि वह अभी सभी आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं। इसके बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज्य में सरकार में शामिल थी, तभी जातीय गणना कराने का फैसला किया गया था। कांग्रेस व राजद की इसमें कोई भूमिका नहीं है।