कार्यकर्ताओं को क्यों धमकाने लगे प्रशांत किशोर? बोले- नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगी

0

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रशांत किशोर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगी. शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते हैं.” वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

जन सुराज की बैठक में नारेबाजी

दरअसल, बिहार के गया जिले में बेलागंज सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बेलागंज सीट के लिए प्रत्याशी का चयन किया जाना था. बैठक में जब लोगों के चहेते उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई तो बवाल शुरू हो गया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की.

बेलागंज सीट के लिए प्रशांत किशोर की ओर से खिलाफत हुसैन के नाम का ऐलान किए जाने के बाद अमजद हसन के समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. समर्थकों ने हंगामा करते हुए कहा यह नहीं चलेगा, इस दौरान प्रशांत किशोर मंच से समझाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि शांत रहिए यह जन सुराज की महफिल है. इत्मीनान से सुनिए. ईमानदारी पर उंगली नहीं उठाइए.

यह भी पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन पर बदला दिखेगा काशी का नजारा, सज रहे सड़क-चौराहे…

उन्होंने आगे कहा ”नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगी. शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते है. सुनते होंगे टिकट दो करोड़ में बिक गया है. लेकिन, यहां कोई भी गरीब चुनकर आ सकता है. पार्टी अपने खर्चे पर चुनाव लड़ाएगी.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More