कौन खोलेगा खाता, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेंगे आज

0

IPL 2024: IPL 2024 सीजन का आठवां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस ( MUMBAI INDIANS ) और सनराइजर्स हैदराबाद

( SUNRISERSHYDERABAD )के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक दूसरे के आमने- सामने होंगी और यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07: 30 बजे शुरू होगा.

आईपीएल के मंहगे खिलाड़ी से पंड्या की टक्कर–

बता दें कि आज का मुकाबला IPL 2024 के सबसे मंहगे खिलाड़ी और मुंबई के हार्दिक पंड्या की टीम से बीच खेला जा जाएगा. इस सीजन में हैदराबाद ने पैट कम्मिंस को सबसे मंहगे खिलाड़ी के रूप में अपने टीम में शामिल किया है. उसने इनको 20.50 करोड़ में खरीदा है.

जीत के लिए उतरेंगी दोनों टीमें…

गौरतलब है कि IPL 2024 में पहली जीत के लिए दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी. अपने पहले मुकाबले में जहां मुंबई गुजरात से हार गयी थी वहीं हैदराबाद को भी KKR के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन में अभी तक दोनों टीमें अपना खाता नहीं खोल पाई है और आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपना खाता खोलना चाहेंगी.

हैदराबाद पर मुंबई रही भारी…

अगर आईपीएल इतिहास की बात करें तो मुंबई की टीम हमेशा हैदराबाद पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 12 में मुंबई और 9 में हैदराबाद को जीत मिली है. अगर देखा जाये तो मुंबई पूरी तरह से हैदराबाद पर भारी रही है.

मुंबई Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 21
SRH जीती: 9
MI जीता: 12

पिच रिपोर्ट…

मैच में अगर पिच की बात करें तो यहां की पिच फ्लैट विकेट के लिए जानी जाती है. यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है. इतना ही नहीं यहां बड़े स्कोर के मैच देखने को मिलते हैं. साथ ही यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस स्टेडियम में अभी तक 71 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 31 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 40 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते.

सोनम वांगचुक ने खत्म की भूख हड़ताल, कहा- ” बदल सकते हैं सरकार…”

वेदर कंडीशन…

हैदराबाद में 27 मार्च का मौसम काफी गर्म रहेगा. मैच वाले दिन यहां का टेम्परेचर 24 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More