Viral Video: Virat Kohli को खुलेआम kiss करने वाली मिस्ट्री गर्ल कौन है?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो इन दोनों काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक महिला फैन विराट को किस करते हुए नजर आ रही है, लेकिन इसकी असिलियत कुछ और ही है। विराट इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिल गया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला फैन ने कोहली के पुतले को KISS कर रही है। विराट का मोमा का पुतला दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फैन विराट के पुतले के पास पहुंचते ही खुद को रोक नहीं पाई और अपने प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें चूमते हुए नजर आई। वायरल वीडियो को देखकर लोग अलग अलग कमेंट कर रहे हैं।

विराट ने होम ग्राउंड पर पूरे किए 25 000 इंटरनेशनल रन…

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंटरनेशनल करियर के 25, 000 रन पूरे किए। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट विवादास्पद तरीके से आउट हुए जिसके बाद खूब हो हल्ला हुआ। कोहली ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की थी।

विराट को है शतक का इंतजार…

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेले हुए लंबा समय हो चुका है। उन्होंने टेस्ट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। तब विराट ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक इर्डन गार्डंस में सैकड़ा जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में अभी तक 76 रन बनाए हैं।

Aslo Read: स्वरा भास्कर, शादी से पहले इन बड़े विवादों से रहा गहरा नाता, जमकर हुआ था बवाल