गुजरात में अबकी बार किसकी सरकार? जानें, क्या कहता है ‘महापोल’

0

गुजरात चुनाव के महासमर में कौन सी पार्टी विजयी होगी यह तो 18 दिसंबर को ही पता लगेगा लेकिन इससे पहले आए सभी 5 ऑपिनियन पोल्स अलग-अलग कहानी ही बता रहे हैं। किसी पोल में बीजेपी के बड़े अंतर से जीतने की संभावना बताई है तो किसी में बीजेपी बेहद कम अंतर से जीत रही है। हालांकि, यह साफ है कि इस बार कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर होने जा रही है।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत का अंतर कम हुआ है

अगर इन चारों पोल्स का निचोड़ निकाला जाए तो भी राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनती दिख रही है। औसत देखें तो बीजेपी करीब 112 सीटों के साथ विजयी पार्टी होगी। आइए बताते हैं आपको इन 5 बड़े ऑपिनियन पोल्स का निष्कर्ष यानी महापोल क्या कहता है। गुजरात चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही साख का सवाल बन गया है। टाइम्स नाउ के हालिया सर्वे में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत का अंतर कम हुआ है।

also read :  ISI और खालिस्तानी ग्रुप ने करवाईं RSS प्रचारकों की हत्या

ताजा सर्वे के मुताबिक दोनों पार्टियों को 43% वोट मिलेंगे। 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 91 से 99 (+) और कांग्रेस 78 से 86 सीटें जीत सकती है। इसी चैनल के अगस्त में किए सर्वे में बीजेपी अच्छी बढ़त बनाए दिख रही थी। उसी एजेंसी द्वारा अगस्त में हुए सर्वे और हाल के सर्वे में उल्लेखनीय बदलाव दिख रहा है। अगस्त में किए गए सर्वे में बीजेपी 150 प्लस सीटें जीत रही थी जबकि कांग्रेस 30 प्लस सीटें। 2012 के चुनाव में भाजपा 115 सीटें जीत थी जबकि कांग्रेस 61 सीटें जीती थी।

एबीपी न्यूज-सीएसडीएस: वोट शेयर लगभग बराबर

एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बराबरी पर है। कांग्रेस को 43% और बीजेपी को भी 43% वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है। सीटों की बात करें तो यहां कांग्रेस के लिए थोड़ी उम्मीद जगी है। एबीपी न्यूज के फाइनल ऑपिनियन पोल में कांग्रेस को 82 और बीजेपी 95 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

टीवी 9 के सर्वे में बीजेपी को बढ़त

टीवी 9 के सर्वे में भी बीजेपी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वोट शेयर पर नजर डालें तो बीजेपी को 47%, कांग्रेस को 42% और अन्य को 11% वोट शेयर मिल सकता है। टीवी 9 के सर्वे में बीजेपी आसानी से बहुमत का जादुई आंकड़ा पार करती नजर आ रही है। बीजेपी को 109, कांग्रेस को 73 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां निर्दलीयों का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है।

also read : आधार कार्ड लिंक कराने की डेडलाइन को 31 मार्च तक बढ़ाएगी सरकार

सहारा-सीएनएक्स के सर्वे में भी बीजेपी ने मारी बाजी

सहारा-सीएनएक्स के ऑपिनियन पोल में भी बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है। कांग्रेस को 41% और बीजेपी के खाते में 50% वोट शेयर आने का अनुमान है। इस वोट शेयर को सीटों में बदलें तो कांग्रेस को जहां सिर्फ 52 सीटें, वहीं बीजेपी को बहुमत से बहुत आगे 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

न्यूज नेशन सर्वे: BJP को प्रचंड बहुमत

गुजरात चुनावों पर किए गए एक अन्य न्यूज चैनल न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में बीजेपी को बंपर बहुमत की भविष्यवाणी की गई है। सर्वे के मुताबिक 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी 182 में से 131-141 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर सकती है। कांग्रेस महज 37-47 सीटों पर सिमटती दिखा रही है।

सभी पोल के आधार पर औसत आंकड़ा ऐसा रहेगा

सभी चार चैलनों के सर्वे में बीजेपी की ही फिर से सरकार बनने का अनुमान जताया जा रहा है। कांग्रेस की सत्ता में तो नहीं लेकिन राज्य में वापसी जरूर हो रही है। चारों चैनलों के आंकड़े के औसत के मुताबिक बीजेपी को 112, कांग्रेस को 69 और अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है।

(साभार- एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More