क्या ताज भारतीय संस्कृति का हिस्सा नही ?
दुनिया के सात अजूबो की बात हो तो भारत के लिए गर्व की बात है की सातवां अजूबा ताजमहल यूपी के आगरा में है लेकिन आप को यह जान के हैरानी होगी उत्तर प्रदेश का पर्यटन ताज को नजरअंदाज कर रहा है ।
Also read : जब चिकित्सक ने दी… ‘बापू को गोमांस का सूप’ पीने की सलाह
उत्तर प्रदेश के पर्यटन में ताजमहल का कही जिक्र नही है
उत्तर प्रदेश के पर्यटन में ताजमहल का कही जिक्र नही है यह बात जब से मीडिया में आई है तब से पक्ष विपक्ष में घमासान मचा हुआ है ।यूपी में हर साल पर्यटन मंत्रालय की तरफ से एक बुकलेट छपती है जिसमें प्रदेश के हर बडे़ महत्पुर्ण पर्यटन स्थल के बारे में लिखा जाता है साथ ही उस के चित्र को छापा जाता है , लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बार इस बुकलेट में ताज को जगह नही दी गई ।
जाने किन स्थलो को मिली जगह…
नम्बर 1 पर है गोरखपुर का मंदिर , बुकलेट में नाम गोरखपुर के मंदिर गोरखधाम को जगह दी गई बुकलेट में दो पेज सिर्फ गोरखधाम मंदिर को समर्पित किया गया है साथ ही फोटो के साथ इतिहास भी लिखा गया है ।
जाने किन ऐतिहासिक स्थलो को नही मिली जगह…
उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे ऐतिहासिक स्थल है जिसे पर्यटन मंत्रालय ने नजरअंदाज किया है इनमे सबसे उपर है लखनऊ का इमामबड़ा जो लखनऊ का मुख्य आकर्षक पर्यटक केंद्र है इसके साथ ही रुमी गेट को भी वंचित रखा गया है लखनऊ के साथ बाराबंकी के देवा शरीफ को भी बुकलेट से बाहर का रास्ता दिखाया गया ।
also read : प्रो कबड्डी लीग : घर में थलाइवाज की हार की हैट्रिक
बुकलेट में अयोध्या को जगह दी गई…
खासबात यह है कि इस बार बुकलेट में अयोध्या को शामिल किया गया है दो पेज में अयोध्या का पूरा विवरण दिया गया है
योगी ने अपने एक भाषण में कहा था ताज संस्कृति का हिस्सा नही…
मुख्यमंत्री योगी ताजमहल को लेकर विवादित बयान दे चुके है उन्होने कहा था कि ताजमहल एक इमारत के सिवा कुछ नही है यह भारत की संस्कृति का हिस्सा नही है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)