कब आएगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना, 2018 से गुजर गई कई तारीखें 

0

उत्तर प्रदेश पुलिस  विभाग में 52 हजार कांस्टेबल की भर्ती होनी है। अभ्यर्थी पिछले 5 साल से भर्ती की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। साल  2018 में विभाग ने सिपाही भर्ती की सूचना जारी की थी। जिसके बाद से तारीख पर तारीख जारी होती रही हैं, लेकिन अधिसूचना जारी होने के नाम पर केवल इंताजर ही अभ्यर्थियों को मिल रहा है। अब यूपी पुलिस 52 हजार सिपाही भर्ती को लेकर इंतजार और बढ़ता दिखाई दे रहा है। पहले जून में अधिसूचना जारी होने की घोषणा की गई थी। उसके 15 जुलाई की तारीख को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जारी होने की बात कही गई थी। जिसपर दोनों ही तारीखें गुजर चुकी हैं। अब अभ्यर्थियों को 15 अगस्त का इंतजार है, क्योंकि विभाग ने 15 अगस्त को अधिसूचना जारी करने का एलान किया है।

कांस्टेबल भर्ती को अधिसूचना का इंतजार

उम्मीदवार लगभग पिछले एक महीने से ही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन की राह देख रहे हैं। लेकिन अभी तक UPPRPB की ओर से कोई सूचना नहीं जारी की गई है। दरअसल, राज्य सरकार के मिशन रोजगार द्वारा जून 2023 में जारी सूचना में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 52,699 सिपाहियों की भर्ती की अधिसूचना पंद्रह जुलाई तक जारी कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद अब आज से तीन दिन बाद यानी 15 अगस्त, 2023  को अधिसूचना आने को है। अब ऐसे में कैंडिडेट्स भी परेशान हैं कि आखिर कब सूचना रिलीज होगी, क्योंकि अभ्यर्थी लंबे समय से इन नौकरी को लेकर आस लगाए बैठे हैं। अब ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की आस

दरअसल, यूपी पुलिस 52 हजार सिपाही भर्ती के नोटिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर टकटकी लगाकर बैठे हैं। कई अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसा होगा या नहीं कि यह तो सूचना जारी होने के बाद ही पता चलेगा। इसके अलावा प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने सीएम को एक पत्र लिखकर समस्या बताई थी। भेजे गए पत्र में समिति की ओर से कहा गया था कि साल 2018 के बाद से कॉन्स्टेबल भर्ती नहीं हुई है। इस वजह से तमाम अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं। अब ऐसे में अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट पाने की आस लगाए बैठे हैं।

राम भरोसे है यूपी सिपाही भर्ती

फिलहाल देखना ये है कि इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग सिपाही भर्ती की अधिसूचना घोषित तिथि पर करता है या नहीं। या इस बार भी अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना के लिए नई तारीख मिल जाएगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यूपी पुलिस विभाग की सिपाही भर्ती राम भरोसे है।

Also Read : 4 साल बाद अमित शाह का वादा पूरा, आज पेश हुआ IPC, CRPC संशोधित बिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More