कब खत्म होगा BHU में विवादों का सिलसिला ?

0

बनारस में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मानों विवादों से गहरा रिश्ता बन चुका है। कभी छात्राओं से छेड़खानी का मामला, छात्राओं पर लाठीचार्ज का मामला, परीक्षाओं में हलाला, तीन तलाक, रानी पद्मावती, जीएसटी से संबंधित सवाल पूछने का मामला। यह सब अभी ख़तम नहीं हुआ था। बुधवार को समाजवादी छात्रसभा के छात्रों और सरसुंदर लाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक के बीच गाली गलौज का मामला सामने आ गया। यह मामला भी लंका थाने पहुंच गया है। छात्रों ने जहां तहरीर दी है एमएस के खिलाफ तो उससे पहले ही एमएस ने लंका एसओ संजीव मिश्र को फोन कर छात्रों द्वारा फोन पर गाली गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। एसओ लंका मिश्र ने पत्रिका से बातचीत में इसकी पुष्टि की। कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। कॉल डिटेल से लेकर एसएमएस तक खंगाले जाएंगे।

Also Read:  एक्टर पीयूष अपराधी साबित हो सकते हैं, बलात्कार की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मोबाइल गाली गलौज

बीएचयू की समाजवादी छात्रसभा इकाई के छात्रों ने पत्रिका को व्हाट्सएप मैसेज व फोन से सूचित किया कि सरसुंदर लाल चिकित्साय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मोबाइल पर मैसेज दे कर गाली गलौज कर रहे हैं। देख लेने की धमकी दे रहे हैं। उठवा लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में छात्रों ने लंका थाने में तहरीर भी दी। वहीं जब इस प्रकरण में पत्रिका ने एमएस डॉ ओपी उपाध्याय को फोन किया तो उनका कहना था कि छात्रों का अननोन नंबर से एक फोन आया जिस पर वे भद्दी-भद्दी गलियां देने लगे। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

Also Read:  …जब पिता ने हत्यारे बेटे के लिए कानून से मांगी रहम की भीख

मामला लंका थाने में दर्ज हुआ

हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि फोन आने के बाद उन्होंने उसी नंबर पर मैसेज किया। साथ ही लंका एसओ को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा फोन पर गालियां देने से मै काफी आहत हुआ लिहाजा मैने मैसेज किया। इस प्रकरण में जब एसओ लंका संजीव मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छात्रों ने आवेदन दिया है। लेकिन उनके आवेदन के पहले ही डॉक्टर उपाध्याय ने फोन पर सारी बात बता दी थी। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी।

Also Read:  अमरनाथ यात्रा पर एनजीटी ने श्राइन बोर्ड को दिया आदेश

BHU में पिछले तीन साल से घटनाओं को लेकर चर्चा में

जानकारी के मुताबिक BHU में पिछले तीन साल से किसी न किसी घटना को लेकर चर्चा में रहा है। कभी अस्पातल के डॉक्टरों और छात्रों के बीच मारापीट, कभी छात्रों का 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा को लेकर धरना-प्रदर्शन, कभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज। छात्राओं संग अभद्रता तो आम हो गया रहा। इसी कड़ी में 21 सितंबर को छात्रा संग छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ा और छात्राएं धरने पर बैठ गईं तो विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस मामले में बीएचयू के तत्कालीन कुलपति को एमएचआरडी द्वारा कार्यकाल समाप्ति तक के लिए अवकाश पर भेज देना पड़ा। उसके बाद तत्कालीन वीसी का विदायी समारोह में यह कहना कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ अयोग्य लोगों को नियुक्त किया, आगे बढ़ाया।

Also Read:  शहादत पर एक हुए राहुल गांधी और पीएम मोदी

सेमेस्टर की परीक्षा में पूछे गए हलाला तीन तलाक पर सवाल

इसके बाद पहले राजनीति विज्ञान विभाग ने एमए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में जीएसटी और कौटिल्य के अर्थशास्त्र का कनेक्शन जोड़ते हुए सवाल पूछा तो अगले ही दिन भाजपा और आम आदमी पार्टी पर सवाल पूछा गया। ऐसे में इतिहास विभग ने हलाला, तीन तलाक और रानी पद्मावती पर सवाल पूछ दिया। यही नहीं इसी दौर में छात्रों ने आईआईटी बीएचयू के निदेशक पर फेसबुक पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए उसका स्क्रीनशाट भी वायरल किया। बाद में निदेशक ने कहा कि उनका कोई फेसबुक अकाउंट नहीं। किसी ने फर्जी अकाउंट से यह बदमाशी की है। वह मामला अभी विचाराधीन है। इस प्रकरण में भी दोनों पक्षों की ओर से लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब उन्हीं छात्रों और सरसुंदर लाल चिकित्सालय के एमएस के बीच गाली गलौज का मालमा सामने आ गया है।

साभार: (पत्रिका न्यूज़) 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More