भाजपा से मिली सुभासपा तो सुसपा ने ओमप्रकाश राजभर को मृत घोषित कर किया शांति पाठ

0

सुभसपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने से जहाँ विपक्ष में नाराजगी दिखी तो वहीं सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी (सुसपा) के पदाधिकारी बृजेश राजभर ने भी आक्रोशित रवैया अपनाया। बृजेश राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के फोटो पर माला फूल चढ़ाकर मृतक घोषित कर शांतिपाठ किया। शांतिपाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ओपी राजभर की फोटो पी चिढ़ाया माला

18 मिनट 17 सेकेंड के वायरल वीडियो में बृजेश राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर राजभर समाज के साथ धोखेबाजी करने का आरोप लगाया। साथ ही ओमप्रकाश राजभर के दोनों बेटों को राहु और केतु की भी संज्ञा दी गई। राजभरों के नेता कहे जाने वाले ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल होने के बाद उनके ही सहयोगी पार्टियों में फूट देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले राजभर समाज में बड़ी फूट।ओमप्रकाश राजभर के फोटो पर माला चढ़ाकर उनकी आत्मा की शांति को लेकर पदाधिकारियों ने प्रार्थना किया।

एनडीए गठबंधन से नाराज सुसपा

दिल्ली में हुए गठबंधन पर विरोध करते हुए बृजेश राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बाप बेटा दुबके हुए थे।बृजेश राजभर पहले ओमप्रकाश राजभर के पार्टी के जिला प्रभारी वाराणसी भी रह चुके हैं।

बृजेश राजभर ने किया शांति पाठ

सुसपा के अध्यक्ष बृजेश राजभर ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘राजभर समाज के सबसे बड़े नेता आज हमारे बीच में नहीं रहे। मैं पूरे देशभर में उनके समर्थकों से आग्रह करता हूं कि आप सभी लोग भी श्रद्धांजलि दीजिए जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा था कि राजभर समाज को उसकी हिस्सेदारी दिलाएंगे दरोगा पुलिस बनाएंगे। 2019 में जब उन्होंने अपना पद छोड़ा था तो उन्होंने कहा था कि राजभर समाज को उसकी हिस्सेदारी दिलाएंगे। समाज को एसटी का आरक्षण दिला कर बराबरी का अधिकार दिलाएंगे। राजभर समाज आज आप से पूछना चाहता है कि यह आपके दोनों बेटे राहु और केतु की तरह हो गए हैं। आज जब फायदा लेना होता है तो बाप बेटा ही नजर आते हैं। राजभर समाज का कोई भला नहीं हो रहा है।’

सुभासपा से अलग हुई थी सुसपा

गौरतलब है कि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी (सुसपा) का जन्म सुहेलदेव भारतीय समाज पैरी (सुभासपा) से ही हुआ है। पिछले साल सुभसपा के सबसे प्रबल नेता बृजेश राजभर ने पार्टी से अलग होकर सुसपा पार्टी की नींव रखी थी। वहीं आज जब ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने एनडीए के साथ गठबंधन कर पीएम मोदी के नेतृत्व रहने का फैसला किया तो सुसपा ने ओपी राजभर को मरा हुआ घोषित कर दिया।

 

Also Read : मणिपुर में जनजातियों का नंगा नाच! मैतई समर्थित भीड़ ने महिलाओं को नग्न कर घुमाया

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More