शिवपाल के बधाई पोस्टरों से बाहर हुए मुलायम और अखिलेश
शिवपाल यादव जब अपने जन्मदिन पर सोमवार को मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने पहुंचे तो उनकी बातों से ऐसा लगा कि अखिलेश यादव से उनका चर्चित झगड़ा अब खत्म हो गया है। किसी राजनीतिक दल में जाने या अलग दल बनाने के कयासों से किनारा करते हुए शिवपाल ने कहा कि परिवार एक हो, इसी में सबकी भलाई है।
also read : जनता दरबार में पहुंची ‘आप’, खत लिख कर पूछा सवाल
लेकिन लखनऊ की सड़कों पर लगे होर्डिंग्स कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।शिवपाल के बर्थडे पर लखनऊ में कई जगह उन्हें बधाई देने वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन होर्डिग्ंस में न तो मुलायम नजर आ रहे हैं न ही अखिलेश। यहां तक की होर्डिंग से समाजवाद भी नदारद है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच रार प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले शुरू हुई। इसके बाद पार्टी की हार का ठीकरा भी शिवपाल ने अखिलेश यादव पर ही फोड़ा था। कुछ दिनों पहले चर्चा आई थी कि शिवपाल अलग पार्टी बना सकते हैं, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया था।
होर्डिंग में सिर्फ शिवपाल
शिवपाल के जन्मदिन पर लगाए गए होर्डिंग्स में सिर्फ शिवपाल और उनके समर्थक दिख रहे हैं। खास बात यह है कि इन बधाई संदेश वाले होर्डिंग्स से सिर्फ अखिलेश ही नहीं बल्कि अखिलेश के पिता और शिवपाल सिंह के भाई मुलायम सिंह यादव भी गायब हैं।
अखिलेश और सीएम के घर के पास लगे होर्डिंग
शिवपाल के जन्मदिन के बधाई संदेश वाले ये होर्डिंग्स मुख्यमंत्री के सरकारी आवास कालीदास मार्ग के आसपास लगाए गए हैं। इस जगह पर कई होर्डिंग्स लगे हैं और लोहिया पथ पर होर्डिंग लगाए गए हैं। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी ये होर्डिंग लगे हैं। इसी रोड पर अखिलेश यादव का घर है।
शिवपाल ने लिया मुलायम का आशीर्वाद
हालांकि होर्डिंग्स से भले ही मुलायम नदारद हों लेकिन शिवपाल रविवार को उनका आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचे। मुलायम के सरकारी आवास पहुंचकर शिवपाल ने अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लिया।
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)