कब है गणेश विसर्जन ? जानें बप्पा की विदाई शुभ मुहूर्त और विशेष मंत्र….
बीते 10 दिनों से देशभर में गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा है, 10 दिनों से बप्पा के आगमन पर घरों और पंडालों में विधि – विधान से पूजा और नाच गाना किया जा रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि, बप्पा की विदाई कर दी जाए और वो वापस अपनी दुनिया में लौट जाएं. इसको लेकर मान्यता है कि, इन दस दिनों में बप्पा हमारे सारे दुख ले जाते है और लोग कामना करते है कि, अगले साल बप्पा उनके घरों में फिर से खुशियां और उत्साह लेकर आए है. आपको बता दें कि, भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को गणेश विसर्जन किया जाता है, उसी दिन अनंद चतुर्दशी का भी त्यौहार मनाया जाता है और इसी दिन शुभ मुहूर्त के साथ बप्पा को विसर्जित कर दिया जाता है. लेकिन इस साल का विसर्जन कब है आइए जानते है…
कब है बप्पा की विदाई?
इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर मंगलवार को मनाया जाएगा, उसी दिन अनंत चतुर्दशी व्रत और पूजा भी की जाएगी. 16 सितंबर, सोमवार को अनंत चतुर्दशी शुरू होगी, वही भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि 16 सितंबर को दोपहर 3:10 बजे से शुरू होगी और मंगलवार 17 सितंबर को रात 11:44 बजे तक चलेगी. ऐसे में उदया तिथि होने की वजह से 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन किया जाएगा.
विसर्जन का शुभ मुहूर्त
सूर्योदय के बाद गणेश विसर्जन किया जा सकता है, इसलिए 17 सितंबर को सुबह 06:07 बजे सूर्योदय होगा। इसलिए आप सुबह 06:07 बजे गणेश विसर्जन कर सकते हैं. वही अनंत चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:07 बजे से रात 11:44 बजे तक रहने वाला है.
Also Read: Horoscope 16 September 2024: कर्क, तुला और मीन राशि वाले गजकेसरी योग से पाएंगे लाभ
विसर्जन पर इन विशेष मंत्रों का करें जाप
ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥
2. गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर!
मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥