जब आजम खां ने सीओ सिटी से पूछा- ‘अखिलेश का अहसान याद है…’ तो सीओ ने दिया ये जवाब..

0

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार को आजम खां की सीओ सीटी से कहा-सुनी हो गई। इस दौरान आजम खां ने सीओ सिटी से पूछ लिया कि अखिलेश का अहसान याद है, इस पर सीओ सिटी ने जवाब दिया कि अहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी के अहसान से यह नहीं मिला। इसके बाद आजम खां बोले कि हम अपने बड़ों का अहसान याद रखते हैं। इतना कहकर आजम खां गाड़ी में बैठ गए।

भारी फोर्स देखते ही आजम खां ने रुकवाई गाड़ी 

दरअसल, शनिवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रविंद्र मांदड से मिला। इस मुलाकात के दौरान बापू मॉल के पास भारी फोर्स तैनात किया गया था। यहां पर सीओ सिटी अनुज चौधरी, शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह, गंज थाना प्रभारी लवसिरोही समेत भारी फोर्स तैनात था। कार्यालय से वापसी में जाते समय आजम खां ने भारी फोर्स को देखकर अपनी गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान सीओ सिटी और आजम खां में बातचीत हुई।

आजम ने पूछा- अखिलेश का अहसान याद है..

सीओ सिटी से बातचीत के दौरान आजम खां ने सीओ सिटी से कहा कि उनकी पर्सनालिटी अच्छी है। इसके बाद आजम खां ने कहा कि अखिलेश का अहसान याद है।

सीओ सिटी ने कहा- अहसान कैसा…

इस पर सीओ सिटी ने जवाब दिया कि अहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के अहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता। आजम खां बोले हम अपने बड़ों का अहसान मानते हैं। इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

डीएम से मिलने पहुंचा था सपा प्रतिनिधि मंडल

बता दें, अखिलेश के आदेश पर शनिवार को सपा का एक सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र मांदड से मिला। जिसमें सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद एसटी हसन, राज्य सभा सदस्य जावेद अली, विधायक महबूब अली, इकबाल महमूद और पिंकी यादव अन्य सपा नेता मुलाकात कर अपनी बात रखी। इसे पूर्व सपा के सांसद, विधायक और अन्य नेता बापू मॉल के पास सपा कार्यालय पर इकट्ठा हुए। आजम खां ने भी वहां पहुंचकर उनसे बातचीत की।

Also Read : गुम है किसी के प्यार में करिश्मा और मोहित… सेट पर साथ आते हैं व साथ खाते हैं विहान और स्नेहा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More