…जब लड़की के साथ सेल्फी के लिए राहुल ने रोक दिया भाषण
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मैसूर के महारानी आर्ट्स कॉलेज में छात्रा के बीच पहुंचे। कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए राहुल गांधी ने अभी से अपनी कमर कसर ली है और वो पार्टी के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी प्रचार के चलते राहुल आज महारानी आर्ट्स कॉलेज में बच्चों के बीच पहुंचे।
राहुल गांधी के संबोधन को रोकते हुए सेल्फी की डिमांड कर दी
जहां उन्होंने डिमोनेटाइजेशन से लकर जीएसटी तक हर मुद्दे पर बात की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लेकिन वहां भाषण के दौरान राहुल गांधी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।दरअसल राहुल बच्चों के सामने भाषण दे ही रहे थे कि बीच में से एक मुस्लिम लड़की उठी और राहुल गांधी के संबोधन को रोकते हुए सेल्फी की डिमांड कर दी।
also read : गुजरात की याद दिला गया यूपी में राज्यसभा चुनाव
सेल्फी की डिमांड करते हुए लड़की ने कहा ‘सर मेरी एक रिक्वेस्ट है आपसे, कि मैं आपके साथ एक सेल्फी लेना चाहती हूं’। लड़की की सेल्फी लेने की डिमांड पूरी करने में राहुल ने एक सेकेंड का भी वक्त खर्च नहीं किया और तुरंत स्टेज के नीचे उतर गए। सेल्फी लेने के बाद राहुल दोबारा स्टेज पर चले गए।
…लेकिन किसी ने भी लड़की को रोका नहीं
इस दौरान राहुल के सिक्यॉरिटी गार्ड उनके पास तो आए लेकिन किसी ने भी लड़की को रोका नहीं।वहीं, वहां मौजूद स्टूडेंट ने राहुल से पूछा कि एनसीसी कैडेट्स को ‘सी’ सर्टिफिकेट एग्जाम पास करने के बाद आप क्या फायदे देंगे। इस पर राहुल ने जवाब दिया कि मुझे NCC ट्र्रेनिंग के बार में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा।
हिन्दुस्तान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)