WhatsApp New feature : मेंसेजिग प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा यूज होने वाले ऐप में से एक है WhatsApp.इस ऐप पर यूजर्स सैकड़ो की संख्या में चैट करते है, ऐसे में अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कोई मैसेज बहुत खास होता है, या ग्रुप में कोई नोट देना होता है तो इसके लिए हमें या तो बार बार पोस्ट करनी पडती है या कोई मैसेज ढूंढने के लिए हजारों मैसेज को स्क्रोल करना पड़ता है.
बता दें कि अब आप को ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है क्योकि, अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए WhatsApp आए दिन नए फीचर्स जोड़ता रहता है, इसके साथ ही अब signal telegran और imessage की तर्ज पर अब WhatsApp में भी यूजर्स अपने फेवरेट मैसेज को पिन कर पाने की सुविधा प्रदान करने जा रहा है. इस फीचर के उपयोग से अब आपका कोई भी फेवरेट मैसेज गुम होने नही हो पाएगा, इसके उपयोग से आपको चैट्स पिन करने का विकल्प अब ऐप में मिलेगा.
बीते कुछ सालों में WhatsApp के अलावा अन्य मेसेजिंग ऐप्स पर यूजरबेस में बढ़ौतरी देखी गयी है, यही वजह है कि, अपनी टॉप पोजीशन बनाए रखने के लिए WhatsApp इन दिनों लगातार नए फीचर्स शामिल कर रहा है, किसी चैट में मेसेज पिन करने का विकल्प भी इस उद्देश्य को पाने का एक जरिए की तरह है, क्योकि यूजर्स पहले भी WhatsApp से पिन मैसेज सुविधा की मांग करते रहे है.
ऐसे मैसेज पिन कर पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स
– एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर कोई वॉट्सऐप मैसेज पिन करना चाहें तो, उस मैसेज पर लॉन्ग टैप करना होगा.
-इसके बाद स्क्रीन पर दाई ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा.
-यही मैसेज पिन करने का विकल्प मिलेगा, पिन पर टैप करने के बाद यह मैसेज चैट में हमेशा ऊपर दिखता रहेगा.
ऐसे मैसेज पिन कर पाएंगे आईफोन यूजर्स
– यदि आप आईफोन यूजर्स है तो, आपके लिए इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान होने वाला है. ऐप लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने के बाद वह चैट ओपन करें, जिसमें मैसेज पिन करना है.
– आपको इस मैसेज को दाईं ओर स्वाइप करने पर इसे पिन करने का विकल्प दिख जाएगा.
– इसपर टैप करने के बाद मैसेज चैट में दिखता रहेगा.
Also Read : ई- कॉमर्स की दुनिया में क्रांति लाने के लिए तैयार हुआ ONDC Platform
इतनी समयाविधि के लिए पिन करने का मिलेगा विकल्प
इसके साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स को यह चुनने का भी विकल्प मिलने वाला है कि, कोई मैसेज कितनी देर के लिए आप पिन करना चाहते है. यूजर्स 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन के लिए मैसेज पिन कर पाएंगे. बाय-डिफॉल्ट संदेशों को सात दिनों के लिए पिन किया जाएगा. किसी संदेश को हटाने के लिए भी पहले बताए गए चरणों को पालन करना होगा. ग्रुप्स में, केवल एडमिन्स निर्धारित कर सकते हैं कि कौन-सा व्यक्ति संदेश पिन कर सकता है और कौन नहीं