WhatsApp ने बैन किए 74,52,500 अकाउंट्स, IT नियमों को जान लें नहीं तो अगला नंबर होगा आपका
इंटरनेट पर चैटिंग का नाम आते ही WhatsApp दिमाग में छप जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनियाभर इंटरनेट मैसेजिंग एप के रूप में WhatsApp सबसे ज्यादा चर्चित है। यहीं नहीं WhatsApp के यूजर्स भी अन्य चैटिंग एप की तुलना में अधिक हैं। इसके लिए WhatsApp अपने यूजर्स की कनेक्टिवटी बनाए रखने के लिए नई-नई कोशिशें करता रहता है। इसी तर्ज पर WhatsApp ने सुरक्षा के तहत यूजर्स का भरोसा बनाए रखने के लिए 74 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है।
बता दें, मेटा स्वामित्व कंपनी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के नियम को लागू करती रहती है। इसके अलावा यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए भी अलग-अलग कदम उठाती रहती है। हर महीने कंपनी की ओर से मासिक अनुपालन रिपोर्ट को जारी किया जाता है, जिसमें बैन किए गए यूजर्स की लिस्ट होती है। व्हाट्सएप ने अप्रैल महीने की मासिक अनुपालन रिपोर्ट में 74 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन किया है।
WhatsApp ने भारत में बैन किए 74,52,500 अकाउंट्स
अप्रैल की मासिक अनुपालन रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने भारत में 74 लाख से ज्यादा खातों को बैन कर दिया है। कंपनी की ओर से अप्रैल अनुपालन रिपोर्ट 1 जून, गुरुवार को जारी की गई है। कंपनी ने रिपोर्ट को पेश करते हुए कहा कि नए आईटी नियम 2021 के तहत ये कार्रवाई की गई है। साथ ही कंपनी ने कहा कि मासिक अनुपालन रिपोर्ट को 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच डेटा के तहत तैयार किया गया है। इसके तहत 74,52,500 अकाउंट्स को बैन किया गया है। कंपनी ने इनमें से 2,469,700 अकाउंट एक्टिव तौर पर प्रतिबंधित किया है। इस कार्रवाई को 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच शिकायत की अपील के बाद किया गया है।
IT नियमों के तहत हुई कार्रवाई
कंपनी का कहना है कि उनके पास अप्रैल महीने में एक रिकॉर्ड 4,377 शिकायतें हासिल हुई हैं, जिनमें 234 मामलों पर कार्रवाई भी की गई है। आईटी नियम 2021 के तहत कंपनी हर महीने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट को जारी करती है। इनमें उन यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जो कंपनी की नियमों का पालन नहीं करता है या फिर उसके खिलाफ कई यूजर्स ने रिपोर्ट की हुई होती है।
500 मिलियन से ज्यादा हैं WhatsApp के यूजर्स
दुनिया में WhatsApp सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। WhatsApp पर भारत में करीब 500 मिलियन ( लगभग 50 करोड़) यूजर्स हैं। WhatsApp पर प्रतिदिन 100 अरब से अधिक संदेश भेजे जाते हैं। एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप का औसत उपयोगकर्ता ऐप पर प्रति दिन 38 मिनट खर्च करता है। भारत में सबसे अधिक व्हाट्सएप मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (390.1 मिलियन) हैं।
कब आया WhatsApp ?
वॉट्सऐप की शुरुआत साल 2009 की शुरुआत में आईफोन और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इसे मेसेजिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया था, लेकिन साल के अंत तक वॉट्सऐप ने इसमें फोटो और विडियो शेयरिंग फीचर भी उपलब्ध करा दिया।
WhatsApp को कौन-सी एप दे रहीं टक्कर
इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए आमतौर पर WhatsApp ऐप एक चर्चित नाम बन चुका है। लेकिन अब इसे भी कई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से टक्कर दे रहें हैं। व्हाट्सअप को टक्कर देने वालों में अब Google का नाम भी जुड़ गया है। WhatsApp बीते कुछ समय से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के कारण विवादों में है और कई लोगों ने नाराजगी के चलते WhatsApp छोड़ भी दिया है। ऐसे में कई कंपनियां इस मौके का फायदा उठाने में लगी हुई है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram की तरफ से खुद को मुकाबले में पहले ही पेश कर दिया है, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली। लेकिन अब Google की तरफ से WhatsApp और Telegram की टक्कर में Gmail ऐप में एक शानदार Chating फीचर दिया गया है।
Also Read : कैसे बना देश का 29वां राज्य तेलंगाना, लम्बे संधर्ष के बाद मिली थी नई पहचान