उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ मेले से क्या है बीजेपी की जीत का कनेक्शन? सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा खुलासा
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए हुंकार भर रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में प्रचार रथों को सीएम मोहन यादन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब भी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है तो भारतीय जनता पार्टी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव जीतती है. CM मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाने के बाद ये बातें कही.
सीएम मोहन यादव ने दिया बयान
सीएम ने कहा कि वाहन राज्य के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे और भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (घोषणा पत्र) के लिए सुझाव मांगेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार भारी जनसमर्थन से बनी है. यह हमारा रिकॉर्ड रहा है कि जब भी उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होता है तो हम मध्य प्रदेश और केंद्र में सरकार बनाते हैं.’’
Also Read: UP Crime: धनंजय के फर्जी एनकाउंटर ने कराई थी पुलिस की किरकिरी
2028 में होगा सिंहस्थ कुंभ मेला
बता दें कि लाखों हिंदुओं को आकर्षित करने वाले चार प्रमुख धार्मिक समागमों में से एक सिंहस्थ कुंभ मेला मध्य प्रदेश के उज्जैन में 2028 में आयोजित किया जाएगा. आखिरी उज्जैन सिंहस्थ अप्रैल-मई 2016 में आयोजित किया गया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल के विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी का नारा है ‘‘मोदी के मन में मध्य प्रदेश (एमपी), एमपी के मन में मोदी.’’ सुझाव पेटियां ले जाने वाले प्रचार वाहनों के बारे में सीएम यादव ने कहा कि पार्टी विकास के लिए सुझाव एकत्र कर रही है, क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘हम जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और भविष्य के संकल्पों के लिए सुझाव मांगेंगे.’’