ऐसा क्या कहा जस्टिस कौल ने कि सिजेआई चंद्रचूड़ हुए भावुक
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कौल का शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर कार्य करने का आखिरी दिन था. इस मौके पर एक कार्यक्रम में जस्टिस कौल ने न्यापालिका, जजों से लेकर अदालतों की भूमिका के साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया. जस्टिस कौल ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अदालतें न्याय का मंदिर हैं. इसके दरवाजे हमेशा खुले रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय मुकदमे के लिए आखिरी विकल्प होता है. ऐसे में वादी खासकर जब इस (सर्वोच्च) अदालत में पहुंचते हैं तब तक वह मुकदमा लड़ते-लड़ते थक चुके होते हैं. जस्टिस कौल सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में छह साल और 10 महीने से अधिक के कार्यकाल के बाद 25 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे.
Also Read : Passport Index 2023 : सिंगापुर बना सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला देश, भारत को 83वां स्थान
2017 में बने थे सुप्रीम कोर्ट के जज
जस्टिस कौल 2001 में दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बने. इसके बाद 2003 में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 2014 में उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला और फरवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बने. जस्टिस कौल, 41 साल की उम्र में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित होने वाले सबसे कम उम्र के वकीलों में से एक थे.
जस्टिस कौल का कार्यकाल 25 दिसंबर तक है.
CJI चंद्रचूड़ ने भी दी भावपूर्ण विदाई
वीरान है मैकदा खुम-ओ-सागर उदास हैं,
तुम क्या गए के रूठ गए दिन बहार के…
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने जब फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की ये शायरी सुनाई तो सबकी आंखे नम हो गईं.
CJI चंद्रचूड़ ने जस्टिस कौल से अपनी 47 साल पुरानी दोस्ती को याद किया और तमाम किस्से सुनाए. जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताया कि मेरी पहली बार सेंट स्टीफन्स कॉलेज में जस्टिस कौल से मुलाकात ही हुई थी. हम लोग इमरजेंसी के बाद पहले बैच के छात्र थे. कैंटीन में खूब बातें किया करते थे. हम दोनों को थियेटर खासा पसंद था और यही हम दोनों को करीब लाया.
आगे बताया कि जस्टिस संजय किशन कौल ने कॉलेज के दिनों में स्टूडेंट यूनियन का चुनाव लड़ा था और हमने इन्हें सपोर्ट किया था. चूंकि मैं एकेडमिक तौर पर मजबूत था, इसलिए मुझे इनका चुनावी घोषणापत्र तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी. उन दिनों जस्टिस कौल के पास लाल कलर की एक कार हुआ करती थी. चुनाव के बीच इनका एक्सीडेंट हो गया और हमें लगा कि सहानुभूति में कुछ वोट मिल जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
जस्टिस कौल के महत्वपूर्ण फैसले
• 2010 में आर्म्ड फोर्सेज में महिला अधिकारियों के लिए स्थायी कमीशन देने का फैसला
• 2017 में निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में पुष्टि की
• 2018 में पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में फैसला, सरकारी सेवाओं में SC/ST के लिए ‘क्रीमी लेयर’ की शुरुआत
• 2019 केंद्र सरकार की तरफ से राफेल लड़ाकू विमान की खरीद की अदालत की निगरानी में जांच का आदेश नहीं देने का निर्णय
• 2021 में NDA में ट्रेनिंग के लिए लड़कियों को शामिल करने की अनुमति
• 2023 में सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच में समलैंगिक जोड़ों को कानूनी मान्यता देने से इनकार का फैसला
• 11 दिसंबर को अनुच्छेद 370 हटाने में पक्ष में फैसला फैसला, कश्मीरियों की पीड़ा पर भी बात की