‘जय श्री राम’ के बाद ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजेगी BJP
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जंग जारी है। यहां जय श्री राम के नारों को लेकर जारी दंगल के बीच अब भाजपा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजेगी।
केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो का कहना है कि मेरे क्षेत्र से हम ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ के कार्ड भेजेंगे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं लेकिन उनका व्यवहार असामान्य और विचित्र है। उन्हें अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए। कुछ दिनों के लिए उन्हें ब्रेक लेना चाहिए। बंगाल में बीजेपी की मौजूदगी से वह खफा है।
दूसरी बार आसनसोल में भारी बहुमत से जीतने वाले बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘ सोशल मीडिया पर कई मीम्स हैं जो ममता दीदी के ऊपर ही बन रहे हैं, यह अच्छा नहीं है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र आसनसोल से हम ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजेंगे। दीदी के साथ कुछ निश्चित रूप से ठीक नहीं है और उन्हें इसका जवाब देने की जरूरत है।’
इससे पहले भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ऐलान किया था कि वह ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे। बता दें कि 30 मई को उत्तर 24 परगना जिले में नैहाटी में ममता के काफिले के सामने कुछ लोगों के समूह ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे।
जय श्री राम का नारा लगाने वाले कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को ममता ने फटकार लगाई थी और हिरासत में भी लेने को कहा था। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि उन्हें जय श्री राम से दिक्कत नहीं है बल्कि बीजेपी जो इसका राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है उससे दिक्कत है।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजेगी BJP
यह भी पढ़ें: ‘ममता कहीं हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)