‘एक रुपए’ लेकर गाना सुनाया करते थे ‘दलेर’
पंजाबी गीत को पहचान देने साथ ही पूरे देश में रब्बा रब्बा गीत से तहलका मचाने वाले दलेर मेंहदी का आज जन्मदिन है। बचपन से ही राग और सबद की शिक्षा ले चुके दलेर मेहंदी को बचपन से ही गाने का शौक था। बिहार के पटना में जन्मे पंजाबी सिंगर और कंपोजर दलेर मेहंदी के माता-पिता ने उस वक्त के खूंखार ‘डाकू दलेर सिंह’ के नाम पर उनका नाम ‘दलेर सिंह’ रखा था। दलेर को दलेर जब थोड़े बड़े हुए तो उस वक्त एक फेमस सिंगर हुआ करते थे, ‘परवेज मेहंदी।’ फिर माता-पिता ने दलेर के नाम के आगे ‘मेहंदी’ जोड़ दिया।
read more : आज के दिन क्रैश हुआ था नेताजी का प्लेन
दलेर एक रुपए लेकर गाना सुनाया करते थे
दलेर मेहंदी की फैमिली में पिछले सात पीढ़ियों से सिंगिंग का ट्रेंड चला आ रहा है। दलेर को उनके माता-पिता ने बचपन में ही ‘राग’ और ‘सबद’ की शिक्षा दे दी थी।उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। कहा जाता है कि सिंगिंग सीखने के लिए इन्होंने घर तक छोड़ दिया था। जब वे 11 साल के थे तब वे सिंगिंग के लिए घर से भागकर गोरखपुर के रहने वाले उस्ताद राहत अली खान साहिब के पास पहुंच गए थे।दो साल बाद ही यानी कि 13 साल की उम्र में दलेर मेहंदी ने जौनपुर में 20 हजार लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। पटना साहिब में जन्मे दलेर ने पटना सिटी स्थित संगीत सदन और मुकुट संगीत स्कूल से म्यूजिक की शिक्षा ली थी। इसके बाद वे लंबे समय तक तख्त श्री हरमंदिर साहिब में शबद कीर्तन किया। स्थानीय लोग बताते हैं कि शुरुआती दिनों में दलेर एक रुपए लेकर गाना सुनाया करते थे।
read more: भक्ति सीरियलों में अब वो दम नहीं…
काजोल के साथ दिखाई देने वाले थे
बता दें कि दलेर के पिता सरदार अजमेर सिंह चंदन गुरु कीर्तन करते थे। उन्हें शास्त्रीय संगीत का पूरा ज्ञान था।दलेर मेंहदी के बेटे गुरदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता 6वीं या 7वीं और चाचू (मीका सिंह) 9वीं पढ़े हैं। कम लोग ही जानते हैं कि दलेर की दो शादियां हैं। पहली शादी अमरजीत मेहंदी से हुई थी। उनसे बेटा मंदीप मेहंदी और बेटी अजित मेहंदी हुए। मंदीप और अजित दोनों ही प्लेबैक सिंगर हैं।
उनकी दूसरी शादी आर्किटेक्ट और सिंगर तरनप्रीत से हुई है जिन्हें ‘निक्की मेहंदी’ के नाम से भी जाना जाता है। दलेर मेहंदी फिल्म ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में काजोल के साथ दिखाई देने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से डील पूरी नहीं हो पाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)