Weather: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस- पास इलाके में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके चलते एक बार फिर से ठिठुरन का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग के अनुसार आज उत्तर- पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग का अलर्ट…
मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरा दिन रुक-रुककर सुबह से शाम तक उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर इस क्षेत्र में दिखेगा. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. आज सूरज देवता के दर्शन होने की संभावना भी कम है. बताया गया कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान का स्तर फिलहाल 21 डिग्री पर है. आज बारिश के चलते दिन के तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.
ALSO READ : दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार खत्म, राजनीतिक दलों ने दिखाई ताकत…
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सुबह और रात के वक्त कोहरा जारी रहेगा. हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा. लखनऊ मे 4 और 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रह सकता है और अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री के बीच रह सकता है. लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. नोएडा में भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
ALSO READ: सर्दियों में बनाएं गोभी की ये लजीज रेसिपी, टिप्स जानने के लिए पढ़ें ये खबर
जनवरी में गर्मी का रिकॉर्ड…
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि 1901 से जब से देश में रिकॉर्ड रखने की शुरुआत हुई उसके अनुसार जनवरी 2025 भारत में तीसरा सबसे गर्म महीना रहा. इससे पहले 1958 में 19.21 डिग्री तापमान के साथ जनवरी पहला सबसे गर्म महीना रहा. उसके बाद 1990 में 19.1 तापमान के साथ जनवरी दूसरा सबसे गर्म महीना रहा.