Ghaziabad news: गाजियाबाद में गोकशी और मोबाइल फोन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जिनके पास से बाइक समेत एक तमंचा और कारतूस जैसे कई उपकरण बरामद किये गये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
बदमाशों के कारनामों का भंड़ाफोड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, दो अलग-अलग मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पहली घटना में बीते सोमवार की आधी रात को ट्रानिका सिटी पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान गोकशी के दो आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से इस मामले की पूछताछ में जुटी हुई है. जहां सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रानिका सिटी पुलिस टीम रात के समय चेकिंग कर रही थी.इसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन बदमाशों के कारनामों का भंड़ाफोड़ एक बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़
पुलिस चेकिंग के दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई.जहां रूकने के बजाय वो भागने की फिराक में थे. जिसकी घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन, हैरानी की बात तो ये है कि उन दो बदमाशों ने उल्टा पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में घायल दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले की छान-बीन में जुटी एसीपी ने बताया कि, पकड़े गए दो आरोपियों में से एक की पहचान सैदन गली अमरोहा हाल पता दिल्ली जाफराबाद के चांद उर्फ अरशद और संभल थाना नाला के आहद के रूप में हुई है. वहीं गैंग का भंड़ाफोड़ पाच आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.