Weather Update: सूर्य पर भारी कोहरा, शीतलहर का प्रकोप जारी

 मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

0

Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल रही है. लखनऊ मौसम केंद्र ने बताया कि प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण राज्य के लोगों को और अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. यही कारण है कि बुधवार और गुरुवार को रेड अलर्ट लागू रहेगा.रेड अलर्ट के मुताबिक, बेहद घना कोहरा, शीत लहर और शीत दिन का अलर्ट रहेगा. ऐसे में जितना हो सके लोग इस रेड अलर्ट में रात और सुबह के वक्त सफर करने से बचें, क्योंकि, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो रहने का पूर्वानुमान है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि, ”बुधवार और गुरुवार को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शीत लहर, शीत दिनों और भारी कोहरे के रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान निरंतर गिरता जा रहा है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से कई गुना कम है। उत्तर प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड रहेगी. बाद में पूरे उत्तर प्रदेश में एक रंगीन अलर्ट जारी किया जाएगा. ”

रामनगरी रही सबसे ठंडी

मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अयोध्या और मुजफ्फरनगर में यूपी का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री था. शाहजहांपुर में सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था, जबकि बरेली और रायबरेली में 4 डिग्री सेल्सियस था.

Also Read: Horoscope 24 january 2024: आज इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी…

आज का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र ने बताया कि, शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस होगा. वही बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी सहित बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 6 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, और अधिकतम फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर 12 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More