Weather update : कोहरा का कहर जारी, 17 फ्लाइट्स रद्द

शताब्दी व तेजस जैसी वीआईपी ट्रेनों का संचालन रुका

0

Weather update :  इस साल दिसंबर के अंत में हड्डी गला देने वाली ठंड शुरू हो गयी है. प्रदेश के कई सारे जिलों में कोहरे की मोटी परत देखने को मिल रही है, जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. इस दौरान दुर्घटनाओं के मामले में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. अब तक यूपी में कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना के चलते 10 लोगों की जान जा चुकी है. वही दजर्नों लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर जिंदगी बचाने में जुटे हुए हैं. बता दें कि गुरूवार को घने कोहरे की वजह से यूपी के यातायात व्यवस्था इस कदर चरमराई गयी है, जिसके चलते है लखनऊ आने – जाने वाली 17 फ्लाइटें निरस्त करनी पड़ी है.

ट्रेनों पर भी पड़ा काफी असर

कोहरे के चलते ट्रेनों की चाल ऐसी बिगड़ी है कि शताब्दी व तेजस जैसी वीआईपी ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है. इसके साथ लखनऊ से गुजरने वाली 40 से ज्यादा ट्रेनें एक से आठ घंटे तक की देरी से चलने वाली है. वहीं सबसे ज्यादा मार दिल्ली, पंजाब व जम्मू रुट की ट्रेनों पर पड़ा है. लखनऊ समेत आसपास के कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है. लखनऊ, हरदोई, नजीबाबाद व हमीरपुर में पहली बार कोल्ड डे रहा है.

यूपी के इतने जिलों में रहा कोल्ड डे

शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में दिन में लोगों को भारी गलन महसूस होगी. कल से मौसम में कुछ सुधार हो सकता है.

Also Read : नए साल का स्वागत करेगा घना कोहरा व बारिश

कक्षा 12 तक के विद्यालयों पर ठंड ने लगाया ताला

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण कई जिलों में नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों को दो दिनों की छुट्टी दी गई है. 29 और 30 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. कई जिलों में पहले से ही स्कूलों में बदलाव किया गया था.

शीतलहर की वजह से बाराबंकी जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है, वहीं मेरठ के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गयी है. इन जिलों में 29 और 30 दिसंबर को कक्षा नर्सरी से आठवीं तक अवकाश रखने का आदेश जारी किया गया है, इसके साथ ही बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण DM दीपक मीणा ने सभी बोर्ड स्कूलों को छुट्टी देने का आदेश दिया, इस समय शिक्षक स्कूल जाएंगे. गाजियाबाद में भी कोहरे और ठंड के चलते दो दिन स्कूलों को बंद कर दिया गया है, यहां स्कूल नर्सरी से कक्षा आठ तक बंद रहेगा. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इससे पहले, गाजियाबाद में सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More