Weather Update: मौसम का बदला रुख, फिर से लौटेगी ठंड…
Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम करवट रहा है. ऐसे मैदानी इलाकों से पहाड़ी इलाकों तक बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. हालांकि, बारिश का सिलसिला अब थम गया है. वहीं पश्चिमी भारत और उत्तरी भारत में 23 फरवरी तक बारिश होगी. 24 फरवरी से, पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्रों में बारिश फिर से शुरू होगी जब एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, 22 फरवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम 11 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री तापमान हो सकता है.वहीं आज नई दिल्ली में आंशिक बादल छाएं रहेंगे. 23 और 24 फरवरी को नई दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में मौसम
आज मौसम विभाग ने कहा कि, आज तेज हवाओं के साथ उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. आज, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम 14 डिग्री से अधिकतम 26 डिग्री तापमान मिल सकता है. आज लखनऊ में बारिश देखने को मिलेगी, गाजियाबाद में न्यूनतम 14 डिग्री से अधिकतम 26 डिग्री तापमान होगा. गाजियाबाद में आसमान साफ रहने वाला है.
Also Read: UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से….
हिमाचल प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी, वही आज का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. धर्मशाला की बात करें कि, यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वही धर्मशाला में बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.