Weather havoc : बदलते मौसम के मिजाज के कारण वाराणसी और आसपास के जिलों में शनिवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो घने कोहरे की चादर देखने को मिली. कैंट रेलवे स्टेशन पर कम दृश्यता में आवागमन होता रहा. गंगा के घाटों पर भी कोहरे का राज रहा. कोहरे के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आने वाले आधा दर्जन विमान निरस्त कर दिये गये. तीन विमानों को डायवर्ट किया गया.
इसके अलावा आधा दर्जन विमान 5 से 10 घंटे देरी से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचे. विमान विलम्बित होने के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. लाउंज की सीटें फुल हो चुकी हैं और यात्रियों को बैठने को भी जगह नहीं मिल रही है.
देर से पहुंचे विमान, यात्रियों ने किया हंगामा
बंगलूरू से आने वाला विमान आठ घंटे देरी से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा. एयर इंडिया का विमान आईएक्स 1642 अपने निर्धारित समय सुबह 7.30 से लगभग आठ घंटे देरी दोपहर 3.20 बजे पहुंचा और फिर यही विमान आईएक्स 782 बनकर आठ घंटे की देरी से बेंगलूरू के लिए उड़ान भरा. दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान 6ई 2211 अपने निर्धारित समय से दो घंटे और मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान 6ई 6543 तीन घंटे देर से पहुंचा.
मुम्बई से आने वाला अकासा एयर का विमान एक घंटे विलंबित रहा. विमानों की देरी और निरस्त होने के कारण यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. इससे परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. विमानन कंपनियों के काउंटरों पर यात्रियों से नोकझोंक भी हुई. एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि मौसम खराबी के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई थी. इस कारण विमान निरस्त और विलंबित हुए. दो विमानों को डायवर्ट करना पड़ा.
यह उड़ानें रही निरस्त
मौसम की खराबी के कारण पुणे से वाराणसी और वाराणसी से पुणे की इंडिगो की उड़ान, लखनऊ से वाराणसी की इंडिगो की उड़ान, बंगलूरू से वाराणसी और बंगलूरू की उड़ान, दिल्ली से वाराणसी से दिल्ली इंडिगो की उड़ान, मुंबई से वाराणसी और मुंबई इंडिगो की उड़ान, वाराणसी से हैदराबाद की उड़ान निरस्त रही. वाराणसी से चेन्नई की इंडिगो की उड़ान, वाराणसी से भुवनेश्वर इंडिगो की उड़ान निरस्त रही.
Also Read : Varanasi में खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों चालकों की मौत
इन विमानों को करना पड़ा डायवर्ट
कोलकाता और हैदराबाद से वाराणसी आने वाला विमान डायवर्ट होकर उसी शहर को लौट गया. इंडिगो की कोलकाता से आने वाला विमान 6ई 6501 कोलकाता से उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद वाराणसी एयरपोर्ट में खराब मौसम की सूचना पर वापस कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. इसी प्रकार हैदराबाद से वाराणसी के लिए उड़ान भरने के बाद इंडिगो का विमान 06ई 783 कुछ देर बाद वापस हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया. जबकि अकासा एयरलाइंस क्यूपी 1498 मुंबई-वाराणसी का विमान लखनऊ डायवर्ट, इंडिगो कोलकाता वाराणसी का विमान कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा.