बनारस में मौसम ने बदला मिजाज, घाटों पर सैर करने निकले लोग
वाराणसी में मौसम ने करवट ले ली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत पहुंची है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में रात में हवा चलने के साथ हल्की बारिश हो रही थी. दिन में धूप-छांव लगा रहता था. वहीं शनिवार की दोपहर बाद अचानक से धूप गायब हो गई. वहीं बादलों ने आसमान को घेर लिया जिसके बाद हल्की बारिश हुई. वहीं हवा चलने से उमस से लोगों को राहत मिला. वहीं मौसम के बदलने के कारण, भीषण गर्मी और लू से लोगों को राहत मिली है. शनिवार की सुबह से ही बादलों की आवाजाही हो रही थी. इस कारण गंगा घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तापमान की बात की जाए तो औसत में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
Also Read : काशी में गंगा के इन घाटों पर कर रहें स्नान तो हो जाइए सावधान
घाटों पर दिखने लगी है रौनक
शनिवार को अचानक मौसम बदलने के कारण कई दिनों बाद दोपहर में लोगों ने घाट का रुख किया. तेज हवा चलने से लोगों ने मौसम का आनंद लिया. वहीं हल्की बारिश भी हुई. कुछ लोगों ने नाव की भी सवारी की. वहीं शहरवासियों के अलावा जानवरों को भी इससे राहत पुहंची है.
नौतपा 2.0 से मिली राहत
बता दें जून के पहले दो हफ्तों में नौतपा 2.0 का कहर के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. गर्मी और हीटवेव के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया. वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी पाई गई.
बनारस में इस दिन पड़ेगी मानसून की दस्तक
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक कल यानि रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश के भी आसार हैं. हालांकि मानसून के वाराणसी में 25 जून के बाद ही दस्तक के आसार हैं. इस बार अच्छी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. हालांकि बारिश के बाद कड़ी धूप और उमस की भी संभावना जताई जा रही है जिससे मौसम विशेषज्ञ द्वारा लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.