“बांग्लादेश के राजनीतिक संकट में हमारी कोई संलिप्तता नहीं”, अमेरिका ने आरोपों को बताया निराधार
बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से अमेरिका पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, अब अमेरिका ने बांग्लादेश के राजनीतिक संकट में अपनी सरकार की संलिप्तता से इनकार किया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बांग्लादेश संकट से जुड़ी सभी रिपोर्टों और अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि “हमारी इसमें कोई संलिप्तता नहीं है. ऐसी कोई भी रिपोर्ट या अफवाह जिसमें कहा गया है कि अमेरिका की सरकार इन घटनाओं में शामिल थी, सरासर झूठ है और यह बिलकुल भी सच नहीं है.”
बांग्लादेशी सरकार का भविष्य तय करें वहां के लोग
जीन पियरे ने यह भी कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों को अपने देश की सरकार का भविष्य तय करना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह बांग्लादेशी नागरिकों के लिए और उनके द्वारा चुना गया विकल्प है. हमारा मानना है कि बांग्लादेशी लोगों को बांग्लादेशी सरकार का भविष्य तय करना चाहिए और हम भी इसी पर कायम हैं. निश्चित रूप से हम किसी भी आरोप पर बोलते रहेंगे और मैंने यहां जो कहा है वह झूठ नहीं है.”
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के खिलाफ व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन को लेकर भी जीन पियरे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम निश्चित रूप से स्थिति की निगरानी रखना जारी रखेंगे. मेरे पास कहने या जोड़ने के लिए और कुछ नहीं है. जब भी किसी भी तरह के मानवाधिकार मुद्दे की बात आती है तो राष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर भी जोरदार तरीके से बोलते रहे हैं और वह ऐसा करते रहेंगे. लेकिन, इस समय मेरे पास बात करने के लिए कुछ विशेष नहीं है.”
यह भी पढ़ें- ट्रंप के इंटरव्यू से पहले X पर बड़ा साइबर अटैक, एलन मस्क का आया बयान
बता दें कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए. इसके बाद शेख हसीना ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहां हालात इतने खराब हो गए कि उन्हें देश छोड़कर भारत आना पड़ा था.