जी रहे जेल की जिंदगी… हमे सिर्फ आपसे उम्मीद…राहुल से मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने खोला मुंह
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
नई दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हाथरस के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात से पहले राहुल गांधी ने हाथरस का दौरा किया था. उस दौरान राहुल हाथरस बलात्कार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. लोकसभा में राहुल गांधी ने इसका जिक्र किया था और कहा था कि पीड़ित परिवार डर के माहौल में जी रहा है. आज राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की….
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो…
राहुल गांधी ने आज एक वीडियो शेयर किया और कहा कि ” हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक- एक शब्द सुनिए और महसूस कीजिए. ये आज भी दहशत में हैं. इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि इस समय दलित को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है. हम इस परिवार के साथ और इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और इनका साथ देंगे.
हम जेल में काट रहे जिंदगी…
राहुल गांधी द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में महिलाएं राहुल गांधी से बात कर रही हैं और कह रही हैं कि आज भी उनका परिवार दहशत में है. आज भी उनको परेशान किया जा रहा है. परिवार की एक महिला कहती है कि हम अब भी चार साल से जेल की जिंदगी काट रहे हैं.वहीं, परिवार के पुरुष कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अगर हमलोगों को घर से बाहर बाजार भी जाना होता है तो CRPF को लेटर देना होता है कि हम लोग बाहर बाजार जा रहे हैं.
Also Read : खुशखबरी ! BJP को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इन नामों पर चर्चा हुई तेज…
आरोपी हैं बाहर….
कांग्रेस नेता ने कहा कि रेप कांड के आरोपी जेल से बाहर हैं. चार आरोपियों में एक जेल और तीन और हैं जो खुले आम गांव में घूम रहे हैं. परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपियों को छुड़ाने के लिए करोड़ों की डील हुई है. आरोपियों का कहना है कि अब वह इस गांव में रहना नहीं चाहते हैं. इस रेप कांड को देश ही नहीं दुनिया ने देखा कि डेड बॉडी को रात में जलाया गया.