WC 2024: पंत को मिल सकता है टीम इंडिया में बल्लेबाजी संग विकेटकीपिंग का मौका

0

नई दिल्ली: टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ( RISHABH PANT ) का दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में एक्सीडेंट हुआ था. इसके चलते वह क्रिकेट के मैदान से 14 महीने तक दूर रहे. लेकिन कड़ी मेहनत और लगन के बाद पंत ने IPL में वापसी कर ली है और दिल्ली कैपिटल की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे है. आईपीएल में भले ही टीम के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन न किया हो लेकिन पंत का प्रदर्शन जारी है. उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में ताबड़ेतोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक लगाए हैं.

असमंजस की स्थिति से गुजरे हैं पंत…

बता दें कि कार दुर्घटना हो जाने के बाद पंत असमंजस की स्थिति से गुजरे हैं. इतना ही नहीं पंत ने पैर गंवाने व क्रिकेट ख़त्म होने के डर का बेहतरीन ढंग से सामना किया और एक महायोद्धा की तरह उभरे. दुर्घटना के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे पंत ने खुद को टेस्ट क्रिकेट में स्थापित किया लेकिन लिमिटेड में वह संघर्ष कर रहे थे.

क्या 2024 विश्वकप में चुने जाएंगे पंत..

बता दें कि देश में खेले जा रहे IPL 2024 में पंत ने चार मुकाबलों में 38 की सुस्ती से 152 रन बनाये है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ दो अर्धशतक भी लगाए हैं.उन्होंने अब तक इस दौरान 12 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. कहा जा रहा है कि यदि पंत यही प्रदर्शन बरकरार रखते हैं तो उन्हें जून में होने वाले टी-20 विश्वकप में मौका मिल सकता है. टीम इंडिया को मध्यक्रम में बल्लेबाजी से साथ विकेटकीपर भी की तलाश है जो पंत पूरा कर सकते हैं.

पंत का प्रदर्शन …

अगर पंत के टी-20 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में वनडे से डेब्यू किया था. पंत ने 66 टी-20 मुकाबलों में 22.43 की औसत से रन बनाए है. लेकिन पंत को अभी कड़ी मेहनत की जरूरत है. पंत के नाम अभी तक 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

Journlist News: केंद्र की नोटिस के बाद बंद हुआ ”बोलता हिन्दुस्तान”

2022 में कार्तिक को मिला था मौका…

बता दें कि साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को मौका दिया था. लेकिन राहुल और रोहित ने कार्तिक की जगह पंत को ज्यादा तरजीह दी थी. पंत ने केवल दो मैच खेले थे. इतना ही नहीं पंत ने 2022 IPL में दिल्ली टीम की कमान संभाली थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More