वक़्फ़ बोर्ड संसोधन बिलः मायावती ने दी प्रदेश और केंद्र सरकार को नसीहत…
यूपी: वक़्फ़ बोर्ड संसोधन बिल पर बसपा की चीफ मयावती ने प्रदेश और केंद्र सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुआ कहा कि केन्द्र व यूपी सरकार द्वारा मस्जिद, मदरसा, वक्फ आदि मामलों में जबरदस्ती की दखलन्दाजी तथा मन्दिर व मठ जैसे धार्मिक मामलों में अति-दिलचस्पी लेना संविधान व उसकी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त के विपरीत अर्थात ऐसी संकीर्ण व स्वार्थ की राजनीति क्या जरूरी ? सरकार राष्ट्रधर्म निभाए.
धर्म के आधार पर राजनीति करती है BJP और कांग्रेस
इतना ही नहीं मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- मन्दिर-मस्जिद, जाति, धर्म व साम्प्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में कांग्रेस व भाजपा आदि ने बहुत राजनीति कर ली और उसका चुनावी लाभ भी काफी उठा लिया. दूसरी ओर अब देश में खत्म हो रहा आरक्षण व गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन आदि पर ध्यान केन्द्रित करके सच्ची देशभक्ति साबित करने का समय है.
वहीँ तीसरे ट्वीट में केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि- आज संसद में पेश वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जिस प्रकार से इसको लेकर संदेह, आशंकाएं व आपत्तियां सामने आईं हैं, उसके मद्देनजर इस बिल को बेहतर विचार के लिए सदन की स्थायी (स्टैण्डिंग) समिति को भेजना उचित होगा. ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार अगर जल्दबाजी न करे तो बेहतर होगा.
अखिलेश के बयान से सदन में हंगामा…
लोकसभा में वक़्फ़ बिलको लेकर हो रही चर्चा के बीच अखिलेश के बयान के बाद हंगामा मच गया. अखिलेश के बयान से नाराज गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपनी सीट से खड़े हो गए और कहा कि आप इस तरह की गोलमोल बातें सदन में नहीं कर सकते. साथ ही अखिलेश यादव को नसीहत दी कि आसन पर कोई पर्सनल टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
किरण रिजिजू ने पेश किया बिल…
केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार बैठी मोदी सरकार ने आज लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पेश कर दिया है. इस बिल को अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया है. इस बिल को पेश करने के साथ ही लोकसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन बिल 2024 के जरिए 44वां संशोधन करने जा रही है. केंद्र सरकार ने इस बिल को लोकसभा में पेश किए जाने से पहले कहा था कि इस बिल को पेश करना मकसद वक्फ की संपत्तियों का सुचारू रूप संचालित करना और उसकी देखरेख करना है.