वोटर कार्ड पर छपी कुत्ते की तस्वीर, मुकदमें की तैयारी में पीड़ित

0

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के रामनगर गांव में एक व्यक्ति के नाम और उसके कुत्ते की तस्वीर के साथ मतदान पत्र जारी किया गया। जिस व्यक्ति के नाम पर वोटर आईडी कार्ड(voter id card) जारी किया गया है उसका नाम सुनील करमाकर है। लेकिन इनके वोटर आईडी पर इनके कुत्ते की तस्वीर है। फिलहाल सुनील चुनाव आयोग पर मानहानि का मुकदमा करने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav ने लगाया गुलाल तो मिला जवाब ‘बानी हम शादीशुदा हो…’

सुनील ने कहा कि उन्होंने अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिए आवेदन दिया किया था। लेकिन संशोधित वोटर कार्ड में उसकी तस्वीर के बजाय कुत्ते की तस्वीर थी।

ये भी पढ़ें : ब्लैक बिकिनी में Monalisa का हॉट अवतार, देखें Photos

सुनील ने कहा कि कल मुझे दुलाल स्मृति स्कूल में बुलाया गया था और यह वोटर आईडी कार्ड(voter id card) मुझे दिया गया था। इसके बाद मुझे वोटर कार्ड देकर आधिकारी ने रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिए। अधिकारी ने वोटर कार्ड में तस्वीर को नहीं देखा. मैंने तस्वीर देख नाराजगी जाहिर की।

ये भी पढ़ें : Akshara Singh के ‘प्राइवेट रोमांस’ की धूम, धांसू Holi सॉन्ग हुआ वायरल

वहीं इस पूरे मामले में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने कहा है कि तस्वीर पहले ही सही हो चुकी है और सुनील करमाकर को सही फोटो के साथ संशोधित आईडी कार्ड मिलेगा। यह उनका अंतिम मतदाता पहचान पत्र(voter id card) नहीं है। यदि कोई गलती है, तो इसे ठीक कर लिया जाएगा। जहां तक ​​कुत्ते की तस्वीर का सवाल है, यह ऑनलाइन आवेदन भरते समय किसी व्यक्ति द्वारा किया गया हो सकता है। फोटो पहले ही सही कर दिया गया है। उन्होंने कहा, सही तस्वीर के साथ जल्द ही वोटर कार्ड सुनील करमाकर को मिल जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More