वोडाफोन कोयम्बटूर मैराथन में हिस्सा लेंगे 13,500 धावक
कोयम्बटूर में रविवार को वोडाफोन कोयम्बटूर मैराथन का आयोजन होगा, जिसमें 13,500 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने मैराथन के पांचवें संस्करण के लिए आधिकारिक टी-शर्ट और पदकों का अनावरण किया। ये टी-शर्ट और पदक विजेताओं को मैराथन के दिन दिए जाएंगे।
also read : पीएम मोदी देंगे ग्रामीण परिवारों को ‘मुफ्त बिजली’
आयोजन से जमा होने वाली राशि कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दी जाएगी
इस मैराथन का आयोजन कोयम्बटूर कैंसर फाउंडेशन (सीसीएफ) की ओर से कोयम्बटूर रनर्स एंड शो स्पेस इंवेंट्स के साथ साझेदारी से किया जा रहा है। इसके आयोजन से जमा होने वाली राशि कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दी जाएगी।
also read : पीएम में काशी की बेटियों के बीच पहुंचने की हिम्मत नहीं : राज बब्बर
कैंसर की बीमारी का पता लगाने में मदद मिलेगी
इसके साथ ही सीसीएफ इस मैराथन के जरिए कैंसर की बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाएंगे, जिससे लोगों को शुरुआत में ही कैंसर की बीमारी का पता लगाने में मदद मिलेगी और वे इसकी रोकथाम के लिए उपाय कर पाएंगे।
इस मैराथन में तीन वर्ग- 21.1 किलोमीटर…
इस मैराथन में तीन वर्ग- 21.1 किलोमीटर (हॉफ मैराथन), 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर में प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इसमें 21.1 किलोमीटर वर्ग में जीतने वाले विजेताओं को महिला और पुरुष वर्ग में 25,000 रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले स्पर्धियों को 15,000 रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्पर्धियों को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
पहले स्थान हासिल करने वाले विजेता को 15,000 रुपये
इसके अलावा, 10 किलोमीटर वर्ग में पहले स्थान हासिल करने वाले विजेता को 15,000 रुपये, दूसरे स्थान वाले को 10,000 रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्पर्धी को 5,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। पांच किलोमीटर में जीत हासिल करने वाले को 10,000 रुपये, दूसरे स्थान वाले को 7500 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)