विवेक ओबेरॉय ने उड़ाया ऐश्वर्या राय का मज़ाक, हर तरफ हो रही किरकिरी

लोकसभा चुनाव के बहाने एग्जिट पोल पर एक मीम की वजह से बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। विवेक ओबेरॉय ने एग्जिट पोल्स के बहाने ऐश्वर्या राय के साथ-साथ सलमान खान और अभिषेक बच्चन का मजाक उड़ाया है।

विवेक ओबेरॉय ने मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘हाहा…क्रिएटिव्स…नो पॉलिटिक्स…जस्ट लाइफ।’

https://twitter.com/vivekoberoi/status/1130380916142907392

इस मीम में तीन तस्वीरें अटैच्ड हैं। पहली तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ उनके एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान खान है। दूसरी तस्वीर में विवेक ओबेरॉय हैं जिन्हें ऐश्वर्या ने डेट किया था। इसके बाद तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ हैं।

तीनों तस्वीरों में कैप्शन क्रमशः ‘ओपिनियन पोल’, ‘एग्जिट पोल’ और ‘रिजल्ट’ लिखा हुआ है।

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ एक्टर विवके के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्वीट किया और मीम को ‘Disgusting and classless’ बताया।

इसके अलावा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर विवेक की इस हरकत को निराशाजनक बताया और मीम को बेहद बेतुका कहा।

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: विवेक ओबेराय ने ममता बनर्जी को बताया सद्दाम हुसैन, कहा – ये दीदीगीरी नहीं चलेगी

यह भी पढ़ें: B’Day Special : …आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)