मुंबई : टीम इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कप्तान विराट कोहली Virat Kohli बातचीत कर रहे हैं।
Virat Kohli ने जहां चहल को जोकर बताया है तो वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर Virat Kohli ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बुमराह सोशल मीडिया पर इतने विस्तार से बात कर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल जोकर की तरह
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में बातचीत के दौरान Virat Kohli ने हल्के फुल्के अंदाज में एक सवाल का जवाब देते हुए Virat Kohli ने कहा, ” युजवेंद्र चहल मेरी नजर में लॉकडाउन के दौर में सबसे बड़े जोकर की तरह है।”
जसप्रीत बुमराह रहस्यमय
Virat Kohli ने कहा, ” जसप्रीत बुमराह मेरी नजर में रहस्यों से भरा हुआ है। मुझे नहीं पता था कि वो लोगों के बीच लाइव चैट पर इतनी लंबी बातचीत भी कर सकता है।”
योग के जरिये खिलाड़ी होंगे चंगा
Yoga के जरिये खिलाड़ियों को चंगा किया जायेगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ओलंपिक एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ मिलकर एक Yoga सत्र का आयोजन किया।
शारीरिक फिटनेस बनाए रखना जरूरी
Yoga के पहले सत्र का आयोजन वर्ल्ड आफ Yoga की संस्थापक नम्रता मेनन के नेतृत्व में मंगलवार को किया गया। उन्होंने Yoga को मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में पेश किया।
45 मिनट का प्रदर्शन
करीब 45 मिनट के इस पहले सत्र में भारत के 350 से अधिक दर्शकों और एथलीटों, कोचों, परिवारों, स्वयंसेवकों और विशेष ओलंपिक अधिकारियों ने भाग लियाको शामिल करते हुए 45 मिनट का प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें: बिहार बाढ़ प्राकृतिक नहीं ‘राजनीतिक आपदा’ : पप्पू यादव
यह भी पढ़ें: #BharatBandh : सांसद पप्पू यादव पर हमला, कई जगह हिंसा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)