कोहली की वापसी से रॉयल चैलेंजर्स में उत्साह
आईपीएल 10 के शुरू होने के साथ ही क्रिकेटप्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। चारो तरफ क्रिकेट की धूम मची हुई है। ऐसे में वो खिलाड़ी निराश थे जिनकी पहली पसंद विराट कोहली थे। क्योंकि अब तक विराट कोहली एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि विराट कोहली ने खुद ही इस बात के संकेत दे चुके हैं कि 14 अप्रैल को बेंगलुरू में होने वाले मैच में वो खेलेंगे।
बता दें कि विराट कोहली ने कोहली ने यह जानकारी अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम एकाउंट पर दी, उन्होंने वीडियो के जरिए अपने फैन्स को यह खुश कर देनी वाली खबर दी और लिखा ‘मैदान पर वापसी करने को उत्साहित हूँ। मालूम हो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली चोटिल होने की वजह से आईपीएल के इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
अब उन तमाम लोगों के लिए खुशखबरी आई है जिन्हें आईपीएल में विराट की एंट्री इंतजार था। याद हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कोहली को कंधे पर चोट लग गयी थी, जिसके कारण वह सीरीज का चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
Also read : साक्षी धोनी ने पूणे सुपरजाइंट के मालिक को दिया करारा जवाब
आईपीएल-10 के शुरु होने से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ भी कर दिया था कि जब तक वो 120 फीसदी फिट नहीं हो जाते तब तक मैदान में नहीं उतरेंगे। जिसके बाद विराट आरसीबी के अब तक हुए 3 मैचों से भी बाहर रहे थे। विराट की गैरहाजिरी में शेन वॉटसन ने टीम की कमान संभाली हुई है।
लेकिन कप्तानी का दबाव उनके खेल पर भी साफ नजर आ रहा है। कप्तान कोहली के वापस आने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी काफी मजबूत हो जाएगी। पिछले सत्र में कोहली की कप्तानी में उपविजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में इस साल अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा, शेन वॉटसन की कप्तानी में टीम ने 3 में से 1 ही मैच जीत पाई है। पिछले मैच में डीविलियर्स और अब कोहली के आने से टीम में नया जोश देखने को मिलेगा।