सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में कैप्टन विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया। अपनी इस शानदार पारी में विराट ने क्रिकेट के कई नए रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अपने करियर का 202वां वनडे मैच खेल रहे कोहली ने 9000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली। इसके अलावा वह बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए हैं।
सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट
रनों के नए-नए रेकॉर्ड अपने नाम कर रहे विराट सबसे तेज 9000 रन बनाने के मामले में अब पहले स्थान पर काबिज हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने सिर्फ 194 पारियां खर्च कीं। कोहली से पहले सबसे तेज 9000 वनडे रन का रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था। डिविलियर्स ने 205 पारियों में यह कारनामा किया था।वहीं भारत की ओर से सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता था।
गांगुली ने 228 पारियों में किया था ये कारनामा
कोहली से पहले गांगुली ने 228 पारियों में यह कारनामा किया था, वहीं सचिन तेंडुलकर ने 9000 क्लब में शामिल होने के लिए 235 पारियां ली थीं। अब विराट भारत की ओर से 9000+ क्लब में शामिल होने वाले छठे बल्लेबाज हैं। बता दें कि कोहली से पहले भारत की ओर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन इस 9000+ क्लब में शामिल हैं।
Also Read : BIG NEWS : धोनी ने बनाया कीर्तिमान, किये 200 कैच पूरे
इस मैच में शतक जड़ने वाले कोहली (113) दुनिया के 19वें बल्लेबाज हैं, जो वनडे क्रिकेट के 9000 क्लब में शामिल हुए हैं। 9000 क्लब के अलावा विराट बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोन्टिंग को पीछे छोड़ा।बता दें कि इससे पहले इस सीरीज के पहले ही मैच में शतक जड़कर कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)